रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम भले ही बहुत शानदार नहीं कर रही हो लेकिन टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली मैदान पर अपने फैंस का मनोरंजन करने का मौका नहीं छोड़ते। कभी डांस करके तो कभी किसी की नकल करके लेकिन कोहली मैदान पर कुछ न कुछ मजेदार करते रहते हैं। कोहली ने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में फैंस के साथ प्रैंक किया।
कोहली ने किया प्रैंक
आरसीबी की टीम गेंदबाजी करने उतरी। केकेआर के ओपनर सुनील नरेन स्ट्राइक की ओर जा रहे थे। उसी समय कोहली आए और उन्होंने अपनी ऑरैंज कैप अंपायर को पकड़ाई। वह वॉर्म करने लगे और सबको लगा कि कोहली ही गेंदबाजी करने वाले हैं। कोहली नरेन के पास गए और मजाक में उनकी तरफ देखकर गला काटने का इशारा किया।
सिराज ने किया पहला ओवर
फैंस यह देखकर बहुत उत्साहित हो रहे थे कि कोहली गेंदबाजी करने वाले हैं। हालांकि यह केवल प्रैंक था। वह वापस लौटे और अंपायर से कैप वापस ली। कोहली ने जाते-जाते नरेन को कुछ कहा जिसे सुनकर यह खिलाड़ी जोर-जोर से हंसने लगे। इसके बाद सिराज आए और उन्होंने पहला ओवर डाला।
आरसीबी ने जीता टॉस
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने केकेआर के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी ने तीन बदलाव किये है जिससे टीम में मोहम्मद सिराज, कैमरुन ग्रीन और कर्ण शर्मा की वापसी हुई है। केकेआर ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।