IPL 2024: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। सीएसके के खिलाफ मैच से पहले इस टीम ने लगातार दो मैच जीते थे और टीम लय में नजर आ रही थी, लेकिन सीएसके ने इस टीम की जीत की लय को बिगाड़ दिया और 20 रन से हरा दिया। मुंबई ने अब तक खेले 6 मैचों में 4 मैच गंवा दिए हैं और उसे दो मैचों में जीत मिली है। सीएसके ने मुंबई को उनके घरेलू मैदान पर पटखनी दी और इससे बुरा शायद ही इस टीम के लिए कुछ हो सकता है। इस मैच में हार्दिक पांड्या का जो प्रदर्शन था वो बेहद निराश करने वाला था और उन्होंने गेंदबाजी में रन लुटाए तो वहीं बल्लेबाजी में भी फेल रहे।
IPL 2024, RCB vs SRH Live Score, Pitch Report, Match Prediction in Hindi: Read HERE
हार्दिक के इस मैच में प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर ने उनके खेल पर ही सवाल उठा दिए। हार्दिक पांड्या ने इस मैच में पहली पारी का 20वां ओवर फेंका था और इस ओवर में एमएस धोनी ने उनकी गेंदों पर 3 लगातार छ्क्के जड़े थे और उनके इस ओवर में कुल 26 रन बने थे जिससे सीएसके का स्कोर 206 तक पहुंच गया और मुंबई जीत के लिए मिले टारगेट तक नहीं पहुंच पाया। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 3 ओवर में 43 रन दिए और 2 विकेट लिए जबकि बल्लेबाजी करते हुए अहम वक्त पर 6 गेंदों का सामना करते हुए 2 रन बनाकर आउट हो गए।
हार्दिक ने अपने हीरो को लगे लगा लिया
हार्दिक पांड्या के द्वारा इस मैच में किए गए प्रदर्शन और उनकी रणनीति को देखकर गावस्कर बेहद निराश हुए। उन्होंने पांड्या के द्वारा मैदान पर लिए गए फैसलों को लेकर लताड़ा और उनकी कप्तानी के समान्य और उनकी गेंदबाजी को सबसे खराब गेंदबाजी बताया जो उन्होंने अब तक देखी है। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि संभवत: सबसे खराब गेंदबाजी थी जो मैंने लंबे समय से देखी है। ऐसा लग रहा था कि मैंने अपने हीरो को गले लगा लिया है और मेरे पास ऐसी गेंदें हैं जिन पर वह छक्के मारेगा। एक छक्का ठीक है तो अगली गेंद एक लेंथ बॉल थी। जब आप जानते हैं कि यह बल्लेबाज एक लेंथ गेंद की तलाश में है जिसे वह मारना चाहता है। तीसरी गेंद फिर से पैरों पर फुल टॉस थी और जब आप जानते हैं कि वह (धोनी) छक्का लगाना चाहते हैं। मुंबई की टीम को सीएसके को 185-190 रन पर रोकना चाहिए था।