हार्दिक पांड्या को जब से मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया है उन्हें स्टेडियम से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक हर जगह क्रिकेट फैंस की नाराजगी झेलनी पड़ रही है। हार्दिक पांड्या जहां जाते हैं उन्हें लेकर फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और सोशल मीडिय पर तो उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इस हालात में हार्दिक करें तो क्या करें शायद ही उन्हें कुछ समझ आ रहा होगा, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर साथ ही आईपीएल में कमेंट्री पैनल का हिस्सा बने स्टीव स्मिथ ने उन्हें इस सबसे बचने की सलाह दी।
स्मिथ ने हार्दिक को दी आलोचना को नजरअंदाज करने की सलाह
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का मानना है कि हार्दिक पंड्या को इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 सीजन में मुंबई के अब तक के प्रदर्शन के कारण होने वाली आलोचना और भीड़ के दुर्व्यवहार को नजरअंदाज करने की जरूरत है। रोहित शर्मा से मुंबई की कप्तानी संभालने के बाद से हार्दिक की काफी आलोचना हो रही है। उनकी आलोचना तब और बढ़ गई जब मुंबई ने गुजरात और हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2024 के अपने पहले दोनों मैच गंवा दिए।
स्टीव स्मिथ ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के टाइम आउट शो पर बोलते हुए हार्दिक पांड्या को आईपीएल के बचे हुए सीजन के लिए कुछ सलाह दी और उनसे बाहर होने वाले शोर पर ध्यान नहीं देने का आग्रह किया। स्मिथ ने कहा कि इस तरह की बातों का कोई मतलब नहीं है और बाहर कोई नहीं जानता कि आप क्या कर रहे हैं और कोई भी बाहर का व्यक्ति उस चेंज रूम में नहीं हैं जहां क्या चल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि तो क्या इसका उन पर (हार्दिक) पर कोई प्रभाव पड़ रहा है, हो सकता है कि ये संभव हो। उन्होंने शायद जीवन के किसी भी क्षेत्र में पहले ऐसा अनुभव नहीं किया है। इसलिए मुझे लगता है कि यह स्वाभाविक है कि एक स्टार खिलाड़ी होने पर भी कुछ फैंस आपकी आलोचना कर रहे हैं। यह निश्चित रूप से ऐसा है जिसे उन्होंने कभी अनुभव नहीं किया होगा।