इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 8वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी। यह मैच 27 मार्च को हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमों को अपने शुरुआती मैच में हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच में किसी एक टीम का खाता खुलना तय है। ऐसे में दोनों ही टीमें जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगी।
IPL 2024, SRH vs MI LIVE Cricket Score
SRH vs MI Pitch Report
गेंदबाज लंबे समय से हैदराबाद की पिचों की काफी सपाट होने की आलोचना करते रहे हैं, जिससे यहां गेंदबाजी करना उनके लिए चुनौतीपूर्ण हो जाता है। हालांकि, किसी को यह नहीं भूलना चाहिए कि एक तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने आईपीएल 2019 (मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहते हुए) में इसी मैदान पर 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। यह आईपीएल में अब तक किसी भी गेंदबाज का सबसे अच्छा आंकड़ा है।
SRH vs MI Dream11 Team Prediction
तेज गेंदबाजों को मिल सकती है कुछ स्विंग
पिच क्यूरेटर की मानें तो यहां तेज गेंदबाजों को कुछ शुरुआती स्विंग मिल सकती है और स्पिनर्स को कुछ टर्न मिल सकता है। दूसरी ओर, यहां की पिच पर बल्लेबाज खूब फले-फूले हैं। आईपीएल 2017 में डेविड वॉर्नर ने इसी मैदान पर 127 रन बनाए थे। उसी मैच में जॉनी बेयरस्टो ने 114 रन की पारी खेली थी।
SRH vs MI Playing 11 Team Prediction
टॉस जीतने वाली टीम चुन सकती है बल्लेबाजी
SRH (सनराइजर्स हैदराबाद) ने आईपीएल 2019 में एक टीम के रूप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड 231/2 बनाया था। दिलचस्प बात यह है कि पीछा करते हुए इस मैदान पर उच्चतम स्कोर 160 रन ही है। यहां पर टॉस जीतना महत्वपूर्ण है, क्योंकि ओस फैक्टर कप्तानों की पसंद को प्रभावित कर सकता है।
SRH vs MI Weather Report
मैच की शुरुआत में हैदराबाद का मौसम 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जो बाद में थोड़ा ठंडा होकर 29 डिग्री हो जाएगा। बारिश की कोई उम्मीद नहीं है और आर्द्रता 46% से नीचे रहेगी। मैच के दौरान लगभग 16 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
राजीव गांधी स्टेडियम में SRH vs MI IPL Match Record
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस के पिछले 8 मुकाबलों में दोनों ही टीमों ने 4-4 मैच जीते हैं। इस दौरान मुंबई इंडियंस का उच्चतम स्कोर 192/5 (आईपीएल 2023), जबकि न्यूनतम स्कोर 129/4 (आईपीएल 2023) है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद का उच्चतम स्कोर 178/10 (आईपीएल 2023) और न्यूनतम स्कोर 96/10 (आईपीएल 2019) है।