आईपीएल 2024 का 18वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अब तक दो मैच खेले हैं जिसमें से उसे केवल एक में ही हार मिली है। पिछले मुकाबले में उसे दिल्ली कैपिटल्स ने हराया था। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद अब तक केवल एक ही जीत हासिल कर सका है। उसके पार हार की हैट्रिक का खतरा मंडरा रहा है।
मुस्तफिजुर रहमान नहीं खेलेंगे यह मैच
फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान के बिना चेन्नई सुपर किंग्स को हैदराबाद का सामना करना होगा। टीम के खिलाड़ियों को दिल्ली के खिलाफ घूमती हुई गेंदों का सामना करने में परेशानी हुई थी। क्रिकेटप्रेमी महेंद्र सिंह धोनी को आठवें नंबर से ऊपर बल्लेबाजी करते देखना चाहते थे। उन्होंने पिछले मैच में अपना पुराना फिनिशिर फॉर्म दिखाते हुए 16 गेंद में 37 रन बनाये थे।
हैदराबाद को जीत की जरूरत
दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा। उसके बल्लेबाजों ने मुंबई के खिलाफ दूसरे मैच में आईपीएल के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर बनाया था हालांकि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल अभी तक प्रभावित नहीं कर सके हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहली बार सनराइजर्स के बल्लेबाज नाकाम रहे। गेंदबाजी में जयदेव उनादकट, मयंक मार्कण्डेय और भुवनेश्वर कुमार महंगे साबित हुए हैं। भुवनेश्वर ने नयी गेंद से निराश किया है और तीन मैचों में तीन ही विकेट ले सके हैं। कप्तान पैट कमिंस ने आठ रन प्रति ओवर की दर से रन दिये हैं लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग चाहिये।
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की ड्रीम इलेवन
पहली टीम
विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन
बल्लेबाज: रचिन रवींद्र (कप्तान),अभिषेक शर्मा,ट्रैविस हेड (उप-कप्तान),शिवम दुबे,ऋतुराज गायकवाड़
ऑलराउंडर: डेरिल मिचेल,एडेन मार्कराम,रविंद्र जड़ेजा
गेंदबाज: पैट कमिंस,मथीशा पथिराना
दूसरी टीम
विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन (उपकप्तान)
बल्लेबाज: अजिंक्य रहाणे, ट्रेविस हेड, रचिन रविंद्र, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान)
ऑलराउंडर: एडेन मार्कराम, डेरिल मिशेल, रविंद्र जडेजा
गेंदबाज: पैट कमिंस, मथीशा पथिराना