आईपीएल 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और इस सीजन में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड्स बने हैं। इस सीजन में आरसीबी ने शनिवार को सीएसके के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। आरसीबी किसी भी टी20 लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम शनिवार को बनी थी, लेकिन उसका ये रिकॉर्ड एक दिन भी नहीं टिका और हैदराबाद ने रविवार को आरसीबी का ये रिकॉर्ड तोड़ दिया।
आरसीबी को हैदराबाद ने पीछे छोड़ा
आरसीबी ने शनिवार को खेले गए 68वें लीग मैच में सीएसके के खिलाफ कुल 15 छक्के लगाए थे और टी20 लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम बन गई थी और उनके छक्कों की संख्या 157 हो गई थी, लेकिन रविवार को हैदराबाद ने आरसीबी की ये बादशाहत खत्म कर दी। रविवार को हैदराबाद की तरफ से पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में कुल 14 छक्के लगे। इन 14 छक्कों के दम पर हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में अपने छक्कों की संख्या 160 कर ली और आरसीबी को पीछे छोड़ दिया। अब किसी लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड हैदराबाद के नाम पर दर्ज हो गया।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सीएसके है और इस टीम ने साल 2018 में कुल 145 छक्के लगाए थे जबकि चौथे नंबर पर सरे की टीम है जिन्होंने टी20 ब्लास्ट 2023 में कुल 144 छक्के जड़े थे। वहीं साल 2019 में केकेआर ने कुल 143 छक्के लगाए थे और इस सूची में पांचवें स्थान पर है। हालांकि यहां पर एक बार गौर करने वाली है कि आरसीबी और एसआरएच प्लेऑफ में पहुंच चुके हैं और ऐसा संभव है कि दोनों टीमों के बीच एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ देखने को मिले। अब कौन टीम इस मामले में आगे निकलती है ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।
एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमें
160 – एसआरएच (आईपीएल 2024)
157 – आरसीबी (आईपीएल 2024)
145 – सीएसके (आईपीएल 2018)
144 – सरे (टी20 ब्लास्ट 2023)
143 – केकेआर (आईपीएल 2019)