आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार खिताबी जीत हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। केकेआर ने अब तक दो बार गौतम गंभीर की कप्तानी में इस लीग में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। अब टीम को तीसरी बार चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी इस सीजन में श्रेयस अय्यर पर है जो आईपीएल 2023 में इंजरी की वजह से नहीं खेल पाए थे और टीम की कप्तानी भी नहीं की थी।

गौतम गंभीर इस सीजन के लिए केकेआर के साथ मेंटर के तौर पर जुड़ गए हैं और श्रेयस को उनका और उनके अनुभव का पूरा साथ मिलेगा, लेकिन इस टीम की अपनी कुछ कमियां हैं जो इस टीम के चैंपियन बनने की राह में बाधा बन सकती है।

केकेआर की क्या है सबसे बड़ी कमी

केकेआर ने इस सीजन में अपने साथ मिचेल स्टार्क को जोड़ा था जो आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने थे, लेकिन डेथ ओवर्स में उनका साथ निभाने के लिए कौन उनका जोड़ीदार होगा यह केकेआर के लिए बड़ी समस्या होगी। वहीं इस टीम के युवा खिलाड़ी चेतन सकारिया, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा का प्रदर्शन भी टीम के लिए काफी मैटर करेगा। इस टीम के लिए बड़ी समस्या ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का फॉर्म भी होगा जो कि काफी खराब है। पिछले सीजन में उन्होंने निराश किया था। इसमें कोई शक नहीं है कि रसेल मैच विनर हैं, लेकिन उनका वह प्रदर्शन अब नहीं दिखता है जिसके लिए वह जाने जाते हैं।

केकेआर के लिए बड़ी समस्या यह भी है कि अगर उनका एक भी की प्लेयर इंजरी की चपेट में आया तो टीम का पूरा संतुलन खराब हो सकता है। इस टूर्नामेंट में सफलता हासिल करने के लिए एक फिट दल को पूरी तरह से मेंटेन करना भी काफी चुनौतीपूर्ण होगा। इस टीम के लिए बड़ी समस्या यह भी है कि श्रेयस अय्यर और स्पिनर सुनील नरेन भी ज्यादा अच्छी फॉर्म में नहीं हैं। श्रेयस के लिए पिछला कुछ समय बल्लेबाजी के लिहाज से ज्यादा अच्छा नहीं बिता है तो नरेन भी ज्यादा अच्छे टच में नहीं दिख रहे हैं। इसकी वजह से टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी प्रभावित हो सकती है।