इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें संस्करण का आयोजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 22 मार्च से कराने को सोच रहा है। महिला प्रीमियर लीग (WPL) का दूसरा सत्र ठीक 5 दिन पहले समाप्त होने की संभावना है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजाबनी में 1 जून से टी20 विश्व कप होना है। इससे ठीक पांच दिन पहले 26 मई को आईपीएल समाप्त हो सकता है। हालांकि, विश्व कप में भारत का पहला मैच नौ दिन बाद 5 जून को होना है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने अपने हितधारकों के साथ डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन के शेड्यूल को चर्चा की है। 22 फरवरी से 17 मार्च तक इसके आयजोन की बात सामने आई है। यह जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है कि लीग के मैच बेंगलुरु और दिल्ली में खेले जाएंगे। तारीखों की आधिकारिक घोषणा एक या दो दिन में होने की उम्मीद है।
क्या भारत में होगा आईपीएल
आईपीएल का शेड्यूल जारी करते वक्त लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखा जाएगा। बीसीसीआई 22 मार्च से 26 मई के विंडो में टूर्नामेंट को आयोजित करने पर विचार कर रहा है। शेड्यूल की पुष्टि चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद ही होगी। हालांकि, बीसीसीआई भारत में पूरी लीग आयोजित करने को लेकर आश्वस्त है।
फाइनल तक उपलब्ध रहेंगे विदेशी खिलाड़ी
बीसीसीआई को अधिकांश क्रिकेट बोर्ड से आश्वासन मिला है कि उनके खिलाड़ी फाइनल तक उपलब्ध रहेंगे। हालांकि, टी20 विश्व कप 1 जून से शुरू होने के मद्देनजर कुछ खिलाड़ियों के जल्दी लीग छोड़ने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। फिलहाल बीसीसीआई की प्राथमिक चिंता आम चुनावों के मद्देनजर शेड्यूल जारी करना और लीग को भारत में आयोजित करना है।