मुंबई की टीम की हालत आईपीएल 2024 में काफी खराब है और ये टीम प्लेऑफ में पहुंच पाए इसकी उम्मीद अब दिख नहीं रही है। मुंबई की टीम की इस सीजन में बल्लेबाजी काफी खराब रही है और इसका असर टीम के प्रदर्शन पर साफ तौर पर दिखा। मुंबई के बल्लेबाजों के प्रदर्शन में इस बार निरंतरता नहीं दिखी और टीम के खिलाड़ी टुकड़ों में प्रदर्शन करते हुए नजर आए। कुछ ऐसा ही हाल मुंबई के पूर्व कप्तान और स्टार ओपनर रोहित शर्मा का रहा है। रोहित शर्मा ने सीजन की शुरुआत तो शानदार तरीके से की और पहले 6 मैचों में खूब रन बनाए, लेकिन इसके बाद से 5 मैचों में उनका फॉर्म गायब हो गया और वो रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं।

पहले 6 मैचों में रोहित शर्मा ने बनाए 261 रन

इस सीजन में यानी आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा ने पहले 6 मैचों में जमकर रन बनाए जिसमें एक शतक भी शामिल रहा। हालांकि जिस मैच में रोहित ने शतक लगाया था उस मैच में टीम को हार मिली, लेकिन उनके बल्ले से रन निकलना काफी सुखद रहा। रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए पहले 6 मैचों में 167.3 की स्ट्राइक रेट के साथ 262 रन बनाए और इस दौरान उनका औसत 52.2 का रहा। वहीं इसके बाद यानी आखिरी के 5 मैचों में रोहित की फॉर्म में गजब की गिरावट देखी गई। उन्होंने पिछले 5 मैचों में 118.1 की स्ट्राइक रेट और 13.0 की बेहद साधारण औसत के साथ सिर्फ 65 रन बनाए हैं।

आईपीएल में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

रोहित शर्मा ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक 11 मैचों की 11 पारियों में 326 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक भी शामिल है। रोहित शर्मा ने इस सीजन में अपनी बेस्ट पारी 101 रन की खेली है और उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 158.56 का रहा है जबकि औसत 32.60 का रहा है। रोहित शर्मा ने इन मैचों में 33 छक्के और 19 चौके लगाए हैं। वैसे रोहित शर्मा ने इन 11 मैचों की आखिरी 5 पारियों में जिस तरह से बल्लेबाजी की है वो टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत नहीं है। रोहित का फॉर्म अगर गिर जाता है तो इसका असर टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर भी पड़ सकता है।