भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में हुए कार हादसे से अब लगभग पूरी तरह से उबर चुके हैं और मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। क्रिकेट फैंस को भी पंत के मैदान पर वापसी का इंतजार है और वह भी लगातार अपनी हेल्थ अपडेट सोशल मीडिया के जरिए देते रहते हैं। अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें ऋषभ पंत बेंगलुरु में अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं। इसमें प्रैक्टिस के दौरान वह एक हाथ से छक्का लगाते हुए दिख रहे हैं और इस वीडियो को खूब पसंद भी किया जा रहा है।
प्रैक्टिस में एक हाथ से पंत ने लगाया छक्का
ऋषभ पंत इन दिनों एनसीए में अपनी फिटनेस पर जमकर काम कर रहे हैं और मैदान पर वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। अब बेंगलुरु में उन्होंने बल्लेबाजी करनी भी शुरु कर दी है और उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। बल्लेबाजी के दौरान पंत एक गेंद पर एक हाथ से छक्का लगाते हुए देखे जा सकते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद तो यही लग रहा है कि वो मैदान पर लौटने और रन बनाने को बेताब दिख रहे हैं, हालांकि एनसीए से वह हरी झंडी मिलने का भी इंतजार कर रहे हैं।
ऋषभ पंत के मैदान पर लौटने को लेकर कुछ दिनों पहले दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा था कि वह वापसी कर सकते हैं, लेकिन हम उन पर अभी ज्यादा बोझ नहीं डालेंगे साथ ही साथ उन्हें अति उत्साहित भी नहीं करेंगे। गांगुली का कहना था कि हम मैच दर मैच उनके खेल का आकलन करते हुए ही आगे बढ़ेंगे जिससे की वह धीरे-धीरे रिदम में आ जाएं। हालांकि वह इस सीजन में विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है क्योंकि इससे उन पर दोहरा दवाब आएगा और सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या वह इस स्थिति में हैं कि विकेटकीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर सकें।