इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च सो होनी है। दिसंबर 2022 में कार दु्र्घटना का शिकार होने के बाद से मैदान से दूर ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है। वह इस सत्र में दिल्ली कैपिटल्स (DC)की कप्तानी करते दिख सकते हैं। हालांकि, इसे लेकर बड़ा पेंच है। फ्रेंचाइजी के कोच दिग्गज रिको पोंटिंग ने बताया कि पंत किस शर्त पर कप्तान बन सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2024 का पहला मैच पंजाब किंग्स (PBKS)के खिलाफ मोहाली में 23 मार्च से खेलना है। इससे पहले पंत बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA)में रिहैब कर रहे हैं। इस बीच रिकी पोंटिंग ने बताया है कि अगर पंत पूरी तरह से फिट होते हैं तो उन्हें कप्तान बनाया जाएगा। ऐसा नहीं होने पर वह कप्तान नहीं होंगे।
पंत किस शर्त पर बनेंगे कप्तान
पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा, ” यह एक बड़ा निर्णय है, जो हमें लेना होगा क्योंकि यदि वह फिट हैं, तो वह सीधे कप्तानी की भूमिका में वापस आ जाएंगे। यदि वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं और हमें उसे थोड़ी अलग भूमिका में उपयोग करना है, तो हमें वहां कुछ निर्णय लेने होंगे। उन्होंने पिछले कुछ हफ्तों में अभ्यास मैच खेले हैं। यह हमारे लिए उत्साहजनक है।
पोंटिंग ने और क्या कहा
पोंटिंग ने कहा, ” मैं जानता हूं उन्होंने इस स्तर पर वापस पहुंचने के लिए अपने शरीर और अपनी फिटनेस कड़ी मेहनत की है। उन्हें उन मैचों में से एक में विकेटकीपिंग की है, उन्होंने फील्डिंग की है। बल्लेबाजी अब तक उनके लिए कोई परेशानी नहीं रही है। हमें स्पष्ट रूप से इस बात की चिंता थी कि वह इस साल आईपीएल के लिए तैयार हो पाएंगे या नहीं। पिछले साल उनका न खेलना हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति थी। पिछले 12 या 14 महीनों में वह जिस स्थिति से गुजरे हैं हम उसे बयां नहीं कर सकते।”