भारतीय युव बल्लेबाज ऋषभ पंत बीते एक साल से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। पंत पिछले साल कार एक्सीडेंट का शिकार हुए थे। न तो वह आईपीएल खेल पाए न ही वर्ल्ड कप। फैंस को अब बेसब्री से उनकी वापसी का इंतजार है। ऐसी खबरें आ रही थीं कि पंत आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स इस बल्लेबाज ने खुद इसे लेकर जवाब दिया है।
100 प्रतिशत फिट नहीं है ऋषभ पंत
ऋषभ पंत ऑक्शन में हिस्सा लेने दुबई पहुंचे हुए हैं। उन्होंने यहां अपने फिटनेस को लेकर भी अपडेट दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं जैसा कुछ महीने पहले था अब उससे बेहतर महसूस कर रहा हूं। मैं अब भी 100 प्रतिशत फिट नहीं हूं लेकिन मुझे उम्मीद है कि आने वाले कुछ महीनों में फिट हो जाऊंगा।’
पंत ने बताया कैसा था रिकवरी का सफर
पंत ने अपनी फिटनेस पर आगे बात करते हुए कहा, ‘जब हम क्रिकेट खेल रहे होते हैं तो हमें लगता है कि हमसे कोई प्यार नहीं करता। हम दबाव में होते हैं। हां, इंजरी का समय मुश्किल था लेकिन कम से कम मुझे यह पता चला कि लोग मुझे प्यार करते हैं, मेरी इज्जत करते हैं। उन्होंने जैसा प्यार जताया उसे देखकर दिल बहुत खुश हो गया। मेरे लिए वह काफी अहम था और रिकवरी में भी मदद मिली।’
ऑक्शन के लिए उत्साहित हैं पंत
पंत ने यहां ऑक्शन टेबल पर अपने रोल के बारे में भी बात की। दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज ने कहा, ‘कभी-कभी आपको बाकी लोगों को यह बताना पड़ता है कि आपको किस तरह के खिलाड़ी की जरूरत है। मुझे लगता है कि अगर मैं यह कर सकता हूं तो बाकी चीजें भी साफ हो जाती हैं। अगर आप अपनी टीम की जरूरत के बारे में सोचते हुए खिलाड़ी हासिल करते हैं तो यह सबसे अच्छी बात होती है.सच में मैं ऑक्शन को उत्साहित हूं क्योंकि यह मेरे के लिए नया है और मैंने ऐसा पहले नहीं किया है। इस बारे में मुझे कोई अनुभव नहीं है लेकिन आने वाला समय रोमांचक है।’