RCB vs SRH: लगातार हार से परेशान आरसीबी सोमवार को दूसरी जीत की तलाश में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी। टीम को अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। रॉयल चैलेंजर्स के पास नामी गिरामी खिलाड़ी और मशहूर कोच हैं लेकिन अभी तक उनकी कोई रणनीति कारगर साबित नहीं हुई है। छह मैचों में एकमात्र जीत के साथ टीम दसवें स्थान पर है। इसका कारण उसके गेंदबाजों का असरदार साबित नहीं होना भी है।

IPL 2024, RCB vs SRH Live Score, Pitch Report, Match Prediction in Hindi: Read HERE

आरसीबी के गेंदबाज फ्लॉप

आरसीबी के गेंदबाज हालात के अनुरूप प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रहे हैं। इस आईपीएल में गेंदबाजों ने वैरिएशन पर काम किया है ताकि अति आक्रामक बल्लेबाजों पर अंकुश लगाया जा गेंदबाज ऐसा नहीं कर पाये। वे एक ही दिशा में सोचते चले आ रहे हैं जिससे बल्लेबाजों को उन्हें खेलने में कोई मुश्किल नहीं हो रही।

RCB vs SRH IPL 2024 Playing 11

पांच मैचों में छह अंक लेकर फिलहाल पांचवें स्थान पर काबिज सनराइजर्स की भी कमजोर कड़ियां हैं। अभी तक गेंदबाज अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। शाहबाज अहमद और मयंक मार्कंडेय ने 11 से अधिक की औसत से रन दिये हैं। हैदराबाद के पास हालांकि कप्तान पैट कमिंस के रूप में संकटमोचक है जिसने छह विकेट लिये हैं और सात की औसत से रन दिये हैं। वह नयी गेंद से या बीच के ओवरों में दूसरे बदलाव के तौर पर या डैथ ओवरों में हर जगह अच्छी गेंदबाजी करने में कामयाब रहे हैं।

आरसीबी बनाम एसआरएच की संभावित ड्रीम इलेवन

पहली टीम

विकेटकीपर – हेनरिक क्लासेन, दिनेश कार्तिक
बल्लेबाज – विराट कोहली, ट्रैविस हेड, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक शर्मा
ऑलराउंडर – एडन मार्करम, विल जैक्स, के नितीश रेड्डी
गेंदबाजी – पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार

दूसरी टीम

विकेटकीपर: हेनिक क्लासेन, दिनेश कार्तिक
बल्लेबाज- फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक शर्मा, विराट कोहली, ऐडन मार्करम
ऑलराउंडर – कैमरन ग्रीन, शहबाज अहमद
गेंदबाज – मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल