IPL 2024: ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले दो लीग मैचों में आईपीएल 2024 में हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली को पहले मैच में पंजाब किंग्स ने पीट दिया तो वहीं दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने धूल चटा दी। दिल्ली कैपिटल्स ने इन दोनों मैचों में टीम टीम के रेगुलर ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया और टीम के लिए डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने ओपन किया। दिल्ली के इस फैसले को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर और टॉम मूडी भड़क गए। इन दोनों ने एक सुर में कहा कि दिल्ली के इस फैसले को कहीं से भी उचित नहीं कहा जा सकता है।
डगआउट में बैठकर खिलाड़ी रन नहीं बना सकता
पृथ्वी शॉ के बारे में टॉम मूडी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बात करते हुए कहा कि इसका कोई मतलब नहीं है कि आपके पास डक आउट में एक भारतीय खिलाड़ी बैठा है जो इंटरनेशनल लेवल का प्लेयर है। हां, उन्होंने आईपीएल में वैसा प्रदर्शन नहीं किया जैसा हम सभी को उम्मीद थी कि वह करेंगे, लेकिन वह आगे अच्छा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि डगआउट में बैठकर कोई खिलाड़ी रन नहीं बना सकता है।
पृथ्वी को मिल रही है सजा
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी पृथ्वी शॉ के बारे में बात करते हुए कहा कि जब दिल्ली ने उन्हें रिलीज नहीं किया और नीलामी में नही जाने दिया तो मुझे हैरानी है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका क्यों नहीं दिया जा रहा है। वह पूरे सीजन में मुंबई के लिए खेले हैं और पूरी तरह से फिट हैं साथ ही दिल्ली के इस फैसले पर मैं आश्चर्यचकित हूं। उन्हें सजा देना और फिर मैच दर मैच हारना आगे बढ़ने का सही तरीका नहीं है।
आपको बता दें कि राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ने कहा था कि इस सीजन में पृथ्वी मुंबई के लिए ज्यादा खेले और हमारे साथ कैंप में वह ज्यादा वक्त नहीं बिता पाए। साथ ही वॉर्नर और मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपन करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है ऐसे में हम उन्हें आजमा रहे हैं। गांगुली ने ये भी कहा कि सच्चाई यह है कि हमें इस बार पृथ्वी के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया।