IPL playoffs 2024: आईपीएल 2024 के सभी 70 लीग मैच खत्म हो गए और चार टीमों ने प्लेऑफ में जगह बना ली। इस सीजन का आखिरी लीग मैच केकेआर और राजस्थान के बीच खेला जाना था, लेकिन ये मैच बारिश की वजह से नहीं हो सका और इसे रद्द कर दिया गया। इस मैच के रद्द होने के बाद अंकतालिका में केकेआर आर 20 अंक के साथ पहले नंबर पर बनी रही जबकि हैदराबाद 17 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रही। राजस्थान को भी आखिरी लीग मैच में एक अंक मिला और इस टीम के भी 17 अंक हो गए, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर ये टीम तीसरे स्थान पर रही तो वहीं आरसीबी 14 अंक के साथ चौथे नंबर पर रही।

आरसीबी का सामना राजस्थान के साथ

आईपीएल 2024 में पहली चार टीमें तय होने के बाद ये साफ हो गया कि पहला क्वालिफायर मुकाबला 21 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा तो वहीं एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी का सामना राजस्थान रॉयल्स के साथ 22 मई को होगा। ये दोनों मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। क्वालिफायर एक में केकेआर और हैदराबाद में से जिसे जीत मिलेगी वो टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी तो वहीं जिस टीम को हार मिलेगी उसके पास फाइनल में पहुंचने का एक मौका और होगा।

एलिमिनेटर मुकाबले की बात करें तो आरसीबी और राजस्थान में से जो टीम हारेगी वो फाइनल की होड़ से बाहर हो जाएगी तो वहीं जीतने वाली टीम क्वालिफायर दो में उस टीम से भिड़ेगी जो क्वालिफायर एक में हार गई थी। यानी इन दोनों टीमों के पास फाइनल में पहुंचने का बराबर का मौका होगा। इस सीजन का दूसरा क्वालिफायर मैच 24 मई को चेन्नई में खेला जाएगा जबकि फाइनल मुकाबला भी चेन्नई में ही होगा और इसका आयोजन 26 मई यानी रविवार को किया जाएगा। इस दिन क्रिकेट फैंस को आईपीएल 2024 का विजेता मिल जाएगा।

IPL playoffs 2024 का शेड्यूल

क्वालिफायर वन – केकेआर बनाम हैदराबाद, 21 मई, अहमदाबाद

एलिमिनेटर- आरसीबी बनाम राजस्थान, 22 मई, अहमदाबाद

क्वालिफायर दो – क्वालिफायर वन में हारने वाली टीम बनाम एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम, 24 मई, चेन्नई

फाइनल- क्वालिफायर वन की विजेता बनाम क्वालिफायद दो की विजेता, 26 मई, चेन्नई