आईपीएल 2024 से ठीक पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में एक बदलाव किया। इस सीजन में केकेआर ने इंग्लैंड के खिलाड़ी जेसन रॉय को अपने साथ जोड़ा था, लेकिन वह इस लीग में नहीं खेल पाएंगे। इसके बाद केकेआर ने जेसन रॉय की जगह इंग्लैंड के खिलाड़ी फिल साल्ट को अपने साथ जोड़ा है। फिल साल्ट विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं और इससे पहले पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं।

फिल साल्ट ने ली जेसन रॉय की जगह

केकेआर ने जेसन रॉय को आईपीएल 2024 की नीलामी में अपने साथ जोड़ा था और उन्हें खरीदने के लिए इस फ्रेंचाइजी ने 2.80 करोड़ रुपये खर्च किए थे। अब वह इस सीजन में केकेआर के लिए नहीं खेलेंगे और इसके बाद अब फिल साल्ट को टीम के साथ जोड़ा गया है। फिल साल्ट टी20 प्रारूप के शानदार बल्लेबाज माने जाते हैं और वह बेहद तेज गति के साथ रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। फिल साल्ट ने पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया था और इस टीम ने इस सीजन के लिए उन्हें रीलिज कर दिया था।

साल्ट की बात करें तो दिल्ली के लिए खेलते हुए उन्होंने साल 2023 में आईपीएल में 9 मैचों में 163.91 की स्ट्राइक रेट के साथ 218 रन बनाए थे जिसमें दो अर्धशतक शामिल था। साल्ट के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 20 पारियों में 165.97 की औसत के साथ 639 रन बनाए हैं और उनका औसत 35.5 का रहा है। उन्होंने अब तक 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं जबकि पिछले 5 टी20आई मुकाबलों में उन्होंने 331 रन बनाए हैं और स्ट्राइक रेट 185.96 का रहा है जबकि उनका औसत इन मैचों में 82.75 का है। उन्होंने अपने दो शतक इन्हीं पिछले 5 मैचों के दौरान लगाए हैं और इस वक्त वह टी20आई रैंकिंग में दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं।

आईपीएल 2024 के लिए केकेआर की टीम

नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज, श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क , अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, गस एटकिंसन, साकिब हुसैन।