पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 के अपने आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वो काम किया जो आईपीएल इतिहास में कभी नहीं हुआ। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पंजाब की टीम ने हैदराबाद के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक विदेशी खिलाड़ी को शामिल किया। हालांकि ऐसा करना पंजाब किंग्स की मबजूरी थी और इसके बारे में टीम के कप्तान जितेश शर्मा ने बता भी दिया।
एक विदेशी खिलाड़ी के साथ मैदान पर उतरी पंजाब
जितेश शर्मा ने साफ तौर पर कहा कि उनकी टीम के अधिकांश विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं और इसकी वजह से ही पंजाब की टीम ने हैदराबाद के खिलाफ विदेशी खिलाड़ी के रूप में प्लेइंग इलेवन में केवल साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज को चुना। हैदराबाद के खिलाफ सैम करन की अनुपस्थिति की वजह से ही फ्रेंचाइजी ने उन्हें आखिरी लीग मैच के लिए टीम का कप्तान चुना था। सैम करन से पहले टीम की कप्तानी शिखर धवन कर रहे थे जो चोटिल होने के बाद टीम के लिए नहीं खेल पाए तो वहीं सैम टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के लिए इंग्लैंड वापस लौट गए।
पंजाब किंग्स इस सीजन में पहले ही प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी है। इस सीजन में पंजाब किंग्स ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन बाद में टीम का प्रदर्शन खराब होता चला गया। पंजाब किंग्स इस सीजन में भी ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा पाई। इस टीम का आईपीएल में बेस्ट प्रदर्शन साल 2014 में रहा था जब टीम उप-विजेता रही थी। वहीं ये टीम साल 2008 में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। इन दो सीजन के अलावा ये टीम कभी भी ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा पाई।
हैदराबाद के खिलाफ पंजाब की प्लेइंग इलेवन
प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, रिले रोसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), आशुतोष शर्मा, शिवम सिंह, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, हर्षल पटेल, राहुल चाहर।
इम्पैक्ट सब्सीट्यूट- अर्शदीप सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, विधाथ कावेरप्पा, हरप्रीत सिंह भाटिया।