IPL 2024: आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम थे और उनकी कप्तानी में इस टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। आईपीएल के पिछले सीजन में हैदराबाद की टीम ने अंकतालिका में दसवें स्थान पर रहते हुए अपने अभियान का समापन किया था।
अब हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने एडन मार्करम को फायर कर दिया और उनकी जगह 20.25 करोड़ में खरीदे गए पैट कमिंस को टीम का कप्तान बना दया। पैट कमिंस इस टीम के दसवें कप्तान बने हैं और आइए आपको बताते हैं कि इससे पहले किन-किन खिलाड़ियों ने इस टीम की कप्तानी की थी।
हैदराबाद के पहले कप्तान थे कुमार संगकारा
साल 2013 में जब आईपीएल में इस टीम की एंट्री हुई थी तब हैदराबाद टीम की कमान श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगकारा को सौंपी गई थी। इसके बाद कैमरन व्हाइट, शिखर धवन, डेरेन सैमी, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार और एडन मार्करम ने इस टीम की कप्तानी की।
आईपीएल में हैदराबाद के कप्तान
- कुमार संगकारा
- कैमरून व्हाइट
- शिखर धवन
- डेरेन सैमी
- डेविड वॉर्नर
- केन विलयमसन
- भुवनेश्वर कुमार
- मनीष पांडे
- एडन मार्करम
- पैट कमिंस (2024)
वॉर्नर ने बनाया था टीम को चैंपियन
हैदराबाद की टीम ने पिछले 11 सीजन में सिर्फ एक बार आईपीएल खिताब जीता है। यह कमाल साल 2016 में हुआ था जब टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर थे। इस सीजन में वॉर्नर ने गजब की बल्लेबाजी की थी और टीम को विजेता बनाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्होंने इस सीजन में खेले 17 मैचों में 848 रन बनाए थे और उनका औसत 60.57 का रहा था। इस सीजन में वॉर्नर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे।
आईपीएल में हैदराबाद का प्रदर्शन
2013- प्लेऑफ
2014- लीग स्टेज
2015- लीग स्टेज
2016- चैंपियन
2017- प्लेऑफ
2018- उप-विजेता
2019- प्लेऑफ
2020- प्लेऑफ
2021- लीग स्टेज
2022- लीग स्टेज
2023- लीग स्टेज