भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल आईपीएल 2024 में अब नई टीम के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। वह पिछले दो सीजन से राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे, लेकिन आईपीएल के अगले सीजन के लिए 19 दिसंबर से होने वाली नीलामी से पहले ही वह लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम में शामिल हो गए हैं। राजस्थान रॉयल्स ने तेज गेंदबाज आवेश खान के लिए पडिक्कल को ट्रेड किया है। वहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स को ज्वाइन करने वाले पडीक्कल ने कहा कि वह केएल राहुल की कप्तानी में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं।
लखनऊ टीम में शामिल हुए देवदत्त पडीक्कल
एलएसजी ने पडिक्कल का एक वीडियो साझा किया जहां उन्होंने फैंस से बात करते हुए इस फ्रेंचाइजी का धन्यवाद अदा किया। उन्होंने इस वीडियो में कहा कि मैं इस टीम का धन्यवाद अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे अपनी टीम में शामिल किया और मैं वास्तव में केएल राहुल की कप्तानी में खेलने को लेकर उत्सुक हूं और मैंने हमेशा उनके साथ बल्लेबाजी का आनंद लिया है और मैं फिर से ऐसा करने के लिए बेताब हूं।
लखनऊ ने अगले सीजन के लिए अपने प्रबंधन में भी बड़ा बदलाव किया और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर की सेवाएं ली हैं और गौतम गंभीर को रीलिज क दिया। पडिक्कल ने बताया कि उन्होंने कोच से बात की और मैं उनके जैसे अनुभवी कोच से काफी कुछ सीखने की उम्मीद कर सकता हूं। लैंगर ने अपने करियर में काफी कुछ हासिल किया है।
लखनऊ की टीम ने पिछले दो सीजन में प्लेऑफ तक पहुंची थी, लेकिन फाइनल में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई थी। प्लेऑफ मुकाबले में लखनऊ की टीम को साल 2022 में आरसीबी से तो वहीं 2023 में इस टीम को प्लेऑफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों हार मिली थी। पडीक्कल ने कहा कि मैं लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम में शामिल होने को लेकर काफी उत्सुक हूं और अब तक आईपीएल में इस टीम का सफर काफी अच्छा रहा है। इस टीम के लिए इकाना स्टेडियम में खेलना काफी रोमांचक होने वाला है।
आपको बता दें कि पडीक्कल ने अब तक आईपीएल में आरसीबी और राजस्थान के लिए खेला है। अब वह अगले सीजन में तीसरी टीम यानी लखनऊ के लिए खेलेंगे। वह 2019 से 2021 यानी तीन सीजन तक आरसीबी के साथ जुड़े हुए थे जबकि 2022 से लेकर 2023 तक वह राजस्थान का हिस्सा था। आरसीबी ने उन्हें 20 लाख रुपये जबकि राजस्थान ने उन्हें 7.75 करोड़ रुपये देकर खरीदा था। उन्होंने आईपीएल में खेले 57 मैचों में एक शतक और 9 अर्धशतक की मदद से 1521 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 101 रन रहा है।