पिछले साल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक और आरसीबी के लिए खेलने वाले विराट कोहली के बीच हुआ झगड़ा सुर्खियों में रहा था। कोहली और नवीन के बीच हुई यह लड़ाई बाद में कोहली vs गंभीर हो गई थी और बीच मैदान पर ही भारतीय क्रिकेट के ये दो बड़े नाम आपस में बहसबाजी करते हुए नजर आए थे। हालांकि यह झगड़ा वर्ल्ड कप 2023 में उस वक्त खत्म हो गया था जब भारत का अफगानिस्तान से मैच था।
अपनी तरफ से नहीं करता झगड़ा शुरू- नवीन
विराट संग इस लड़ाई को लेकर नवीन उल हक ने कई बड़े राज एक ताजा इंटरव्यू में खोले हैं। Zalmi TV को दिए इंटरव्यू में नवीन उल हक ने बताया है कि उन्होंने पूरे क्रिकेट करियर में कभी भी किसी से अपनी तरफ से झगड़ा मोल नहीं लिया है। नवीन उल हक ने बताया है कि वह कभी भी अपनी तरफ से झगड़े की शुरुआत नहीं करते, लेकिन जब विपक्षी टीम की ओर से छेड़ा जाता है तो वह अपने कदम पीछे भी नहीं रखते। नवीन ने कोहली पर ही लड़ाई की शुरुआत करने का आरोप लगाया है। हालांकि उन्होंने विराट की तारीफ भी की है।
लखनऊ में आरसीबी के प्लेयर्स ने किया था स्लेज- नवीन
नवीन उल हक ने इस इंटरव्यू में कहा है, “हम बेंगलुरु में अपना मैच खेलने गए थे और वहीं से यह सब शुरू हुआ था। हमने वह गेम जीत लिया था। काफी क्लोज मैच में आखिरी बॉल पर हम जीत गए थे। उस मैच में विजयी रन बनाने वाले हमारे एक प्लेयर (आवेश खान) ने उत्साह में आकर हेलमेट फेंक दिया था। शायद यह कोहली को पसंद नहीं आया था। इसके बाद उनकी टीम लखनऊ आई। मैं नंबर 9 या 10 पर बल्लेबाजी कर रहा था और हम मैच हार गए थे। तब मुझे स्लेज किया गया।”
अफगान गेंदबाज ने सिराज और कोहली का लिया नाम
नवीन उल हक ने आगे कहा कि हम उस मैच में हार चुके थे और मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि मेरी स्लेजिंग की जाएगी, लेकिन जब मेरे साथ ऐसा हुआ तो मैंने भी खुद को नहीं रोक पाया और मैंने उसका जवाब दिया। मैच खत्म होने के बाद हाथ मिलाने के दौरान भी स्लेजिंग जारी रही। नवीन उल हक ने इस दौरान विराट कोहली और मोहम्मद सिराज का खुलकर नाम लिया। उन्होंने कहा कि यही दोनों उन्हें स्लेज कर रहे थे।
कब हुआ पैचअप?
नवीन उल हक ने आगे बताया कि विराट से उनका पैचअप वर्ल्ड कप में हो गया था। इसके बाद हमने इंडिया में टी20 सीरीज भी खेली। नवीन ने बताया कि वर्ल्ड कप में इंडिया का दूसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ ही था, जब रोहित का विकेट गिर गया था तो विराट मैदान पर आ रहे थे और मैं लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग के लिए जा रहा था तब कोहली ने ही मेरे पास आकर झगड़े को खत्म किया था और कहा था कि चलो सब खत्म करते हैं, जो हुआ सब भूल जाते हैं। नवीन ने बताया कि मैच खत्म होने के बाद भी कोहली ने मुझसे बात की थी।