आईपीएल 2024 की नीलामी तो 19 दिसंबर को हुई थी, लेकिन इससे पहले मुंबई इंडियंस खेमे में खलबली मच चुकी थी जब रोहित शर्मा को हटाकर इस टीम की कमान हार्दिक पांड्या को दे दी गई। मुंबई ने इस बार हार्दिक पांड्या को गुजरात से ट्रेड किया था और फिर उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। अब आईपीएल 2024 में इस टीम की कप्तानी हार्दिक के हाथों में होगी और रोहित शर्मा उनके अंडर में खेलते हुए नजर आएंगे।
आईपीएल 2024 के लिए जो नीलामी हुई उसमें मुंबई की टीम ने 8 खिलाड़ियों को खरीदा जिसमें सबसे महंगे जेराल्ड कोएत्जी रहे जिसे इस टीम ने 5 करोड़ की रकम देकर खरीदा। इसके अलावा इस बार मुंबई ने दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल, मोहम्मब नबी जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम का हिस्सा बनाया।
हार्दिक की कप्तानी में ऐसी हो सकती है मुंबई की प्लेइंग इलेवन
हार्दिक पांड्या इस सीजन से पहले भी मुंबई का हिस्सा रह चुके थे, लेकिन इस बार उन्होंने कप्तान के रूप में इस टीम में वापसी की और उनकी कप्तानी में इस टीम की बेस्ट प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है। अगले सीजन में मुंबई के लिए ओपन करते हुए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के साथ इशान किशन नजर आ सकते हैं जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव उतर सकते हैं। चौथे नंबर पर तिलक वर्मा होंगे तो वहीं पांचवें स्थान पर टिम डेविड होेंगे।
कप्तान हार्दिक पांड्या छठे नंबर पर होंगे और फिनिशर की भूमिका में भी नजर आएंगे जबकि सातवें स्थान पर रोमारियों शेफर्ड नजर आ सकते हैं। गेंदबाजों की बात करें तो टीम में गेराल्ड कोएट्जी, जसप्रीत बुमराह के अलावा श्रेयस गोपाल और पीयूष चावला होंगे। हार्दिक पांड्या भी टीम में गेंदबाजी की भूमिका में नजर आएंगे।
आईपीएल 2024 की नीलामी में खरीदे गए मुंबई के खिलाड़ी: गेराल्ड कोएत्जी (5 करोड़ रुपये), दिलशान मदुशंका (4.60 करोड़ रुपये), श्रेयस गोपाल (20 लाख रुपये), नुवान तुषारा (4.80 करोड़ रुपये), नमन धीर (20 रुपये) लाख), अंशुल कंबोज (20 लाख रुपये), मोहम्मद नबी (1.5 करोड़ रुपये), शिवालिक शर्मा (20 लाख रुपये)।
आईपीएल 2024 में मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएट्जी, जसप्रित बुमरा, श्रेयस गोपाल, पीयूष चावला।
आईपीएल 2024 के लिए मुंबई की टीम
विकेटकीपर: इशान किशन, विष्णु विनोद।
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, टिम डेविड, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस।
ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, नेहल वढेरा, शम्स मुलानी, गेराल्ड कोएत्जी, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, नमन धीर।
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, जेसन बेहरेनडोर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, पीयूष चावला, दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा, अंशुल कंबोज, श्रेयस गोपाल।