आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस टीम के नए कप्तान टीम के साथ जुड़ गए हैं। मुंबई इंडियंस के आधिकारिक अकाउंट पर एक वीडियो डाला गया है जिसमें हार्दिक पंड्या टीम के साथ जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं। हार्दिक पंड्या दो सीजन के बाद इस बार मुंबई की टीम में वापस आए और उन्हें रोहित शर्मा की जगह टीम का कप्तान बना दिया गया। अब इस सीजन में हार्दिक पांड्या मुंबई के कप्तान का रोल अदा करते हुए नजर आएंगे।

साल 2022 में हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस के कप्तान बने थे और इस टीम को चैंपियन बनाया था। इसके बाद साल 2023 में यह टीम उप-विजेता रही थी, लेकिन 2024 में वह फिर से मुंबई के साथ जुड़ गए।

टीम के साथ जुड़ते ही हार्दिक ने की पूजा

हार्दिक पांड्या का जो वीडियो सामने आया है वह उसमें टीम के साथ जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस वीडियो में टीम के अन्य खिलाड़ी नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन टीम के सपोर्ट स्टाफ के रूप में मौजूद मार्क वाउचर वहां दिख रहे हैं। इस वीडियो में हार्दिक पंड्या टीम के साथ जुड़ते हुए दिख रहे हैं साथ ही इसके बाद वह पूजा करते हुए दिख रहे हैं। पूजा के बाद मार्क वाउचर वीडियो में नारियल फोड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी और मुंबई की टीम को पहला मैच 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई की टीम 5 बार चैंपियन बन चुकी है और पिछले सीजन में यह टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी। अब हार्दिक पांड्या पर रोहित शर्मा की लीगेसी को आगे बढ़ाने का अच्छा अवसर है। उन्होंने आईपीएल में पिछले दो सीजन में जिस तरह की कप्तानी की उसके बाद मुंबई को भी उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।