IPL 2024: एमएस धोनी आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी बेशक ना करें, लेकिन बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज वह इस सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। धोनी इस सीजन में पिछली बार के मुकाबले और ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं और कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं होने की वजह से वह खुलकर खेल पाएंगे।

पिछले सीजन में धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं, लेकिन उनकी सर्जरी हो चुकी है और इस बार उन्हें इस तरह की कोई समस्या नहीं है। धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तान तो हैं ही साथ ही साथ वह बतौर विकेटकीपर इस लीग में खूब सफल रहे हैं। बतौर विकेटकीपर विकेट के आगे और विकेट के पीछे धोनी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।

बतौर विकेटकीपर आईपीएल में धोनी के नाम सबसे ज्यादा रन

आईपीएल में बतौर विकेटकीपर एमएस धोनी के नाम पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। धोनी ने विकेटकीपर की हैसियत से इस लीग में सबसे ज्यादा 4964 रन बनाए है और उनका औसत 39 का रहा है जबकि स्ट्राइक रेट 135 का रहा है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक मौजूद हैं जिन्होंने एक विकेटकीपर के रूप में इस लीग में अब तक 4233 रन बनाए हैं। इस सूची में तीसरे नंबर पर रॉबिन उथप्पा हैं जो अब आईपीएल में नहीं खेलते हैं, लेकिन उन्होंने विकेटकीपर के रूप में इस लीग में 3011 रन बनाए थे।

विकेटकीपर के रूप में सर्वाधिक आईपीएल रन [औसत/स्ट्राइक रेट]

4964 रन – एमएस धोनी [39/135]
4233 रन – दिनेश कार्तिक [26/133]
3011 रन – रॉबिन उथप्पा [29/134]
2758 रन – क्विंटन डीकॉक [33/136]
2640 रन – ऋषभ पंत [36/150]
2601 रन – केएल राहुल [55/141]

विकेटकीपर के रूप में सबसे सफल हैं धोनी

आईपीएल में विकेटकीपर के रूप में एमएस धोनी सबसे ज्यादा सफल हैं। उन्होंने इस लीग में अब तक कुल 250 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने विकेट के पीछे 180 खिलाड़ियों का शिकार किया है। इनमें उन्होंने 138 खिलाड़ियों को कैच आउट किया है जबकि 42 खिलाड़ियों को उन्होंने स्टंप आउट किया है। इस मामले में धोनी के बाद दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं जिन्होंने 242 मैचों में 169 का शिकार किया है।