आईपीएल 2024 के 13वें लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जब 42 साल के एमएस धोनी आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे तब उनसे जिस तरह की पारी की उम्मीद थी उन्होंने वैसा ही खेला। हालांकि धोनी अपनी जबरदस्त पारी के बाद भी सीएसके को जीत नहीं दिला सके, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से फैंस का खूब मनोरंजन किया और पूरे मैच का सबसे बड़ा लाइमलाइट बने।

धोनी को इस सीजन के पहले दो मैचों में सीएसके के लिए बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था, लेकिन तीसरे मैच में वो धड़ी आ ही गई थी जिसका इंतजार पूरा हिन्दुस्तान कर रहा था। धोनी ने दिल्ली के खिलाफ 42 साल की उम्र में जिस तरह से खेला उससे जाहिर हो गया कि उनके बल्ले में धार अभी बाकी है। इस मैच में माही ने 231.25 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 16 गेंदों पर 37 रन की दमदार पारी खेली। अपनी इस पारी के दम पर धोनी ने विजाग में कई सारे रिकॉर्ड्स बना डाले जो पहले कभी नहीं बने थे।

विजाग में धोनी ने कई कीर्तिमान किए अपने नाम

धोनी ने दिल्ली के खिलाफ खेली अपनी 37 रन की पारी के दम पर टी20 क्रिकेट के कई ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम किए जो पहले कभी नहीं बने थे। धोनी ने अपनी इस पारी के दौरान 3 छ्क्के और 4 बेहतरीन चौके लगाए और उनका स्ट्राइर रेट 200 के पार रहा।

  1. -एमएस धोनी टी20 क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर 7000 रन पूरे करने वाले पहले एशियाई क्रिकेटर बने।
  2. -धोनी बतौर भारतीय एक ओवर में सबसे ज्यादा बार 20 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने।
  3. -धोनी आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज बने।
  4. -धोनी आईपीएल के 19 और 20वें ओवर में 100 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने।

दिल्ली के खिलाफ 20वें ओवर का रोमांच

एमएस धोनी जब क्रीज पर थे जब दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 20वें ओवर में वैसा जलवा दिखाया जिसके लिए वह जाने जाते हैं। दिल्ली के लिए यह 20वां ओवर इस टीम के सबसे खतरनाक गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया ने फेंका था, लेकिन माही ने इस ओवर में 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 20 रन ठोक डाले और इस दौरान रोमांच अपने चरम पर था। धोनी ने नॉर्खिया के इस ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाया तो वही दूसरी गेंद को छक्के के लिए भेज दिया। तीसरी गेंद डॉट रही, लेकिन चौथी गेंद पर उन्होंने इसकी भरपाई करते हुए फिर चौका लगाया। पांचवीं गेंद फिर से डॉट रही, लेकिन आखिरी गेंद पर उन्होंने शानदार छक्का लगाया।