लखनऊ सुपर जाइंट्स के पेस सनसनी मयंक यादव पेट के निचले हिस्से में चोट के कारण आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। इसकी पुष्टि टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने की। दिल्ली के 21 वर्षीय मयंक यादव को ग्रेड वन टियर (साइड स्ट्रेन) है इसकी वजह से ही उन्हें इस सीजन के बाकी बचे मैचों से बाहर होने पर मजबूर होना पड़ा। मयंक यादव की फिटनेस को लेकर टीम के हेड कोच लैंगर ने पूरी जानकारी दी।

आईपीएल 2024 से बाहर हुए मयंक यादव

लैंगर ने कहा कि वो मयंक के लिए प्रार्थना करेंगे, लेकिन सच्चाई ये है कि इस बात की संभावना नहीं दिखती है कि वो अब इस सीजन में खेलने के लिए उपलब्ध हो पाएंगे। हालांकि हम चाहेंगे कि वो प्लेऑफ में खेल सकें, लेकिन ऐसा होता संभव नहीं दिख रहा है। उनके लिए टूर्नामेंट के आखिरी मैच तक फिट हो पाना शायद मुश्किल होगा। उन्होंने आगे कहा कि मयंक का स्कैन हुआ था और उन्हें उसी जगह पर फिर से चोट लगी जहां उन्हें पहले इंजरी हुई थी। ऐसा होना सच में काफी दुर्भाग्यपूर्ण है, हालांकि जब वो वापस आए थे तब हमने उनका प्रभाव देखा था।

लैंगर ने कहा कि यहां तक की जसप्रीत बुमराह ने भी इस बारे में बात की है कि तेज गेंदबाजों को चोटों से कैसे निपटना होगा। तेज गेंदबाजों के बारे में काफी चर्चा होती है और मुझे पता है कि उन्होंने बुमराह से बात की थी और बुमराह ने उन्हें बताया होगा कि अगर वो एक तेज गेंदबाज बनने जा रहे हैं तो इस यात्रा में किस तरह की चुनौतियां होंगी। वहीं मेरा अनुभव ये कहता है कि जब तक मयंक 25-26 साल के नहीं हो जाते तब तक उन्हें अलग-अलग चोटों का अनुभव होगा। उनमें अपार संभावनाएं हैं। हालांकि पहले चोट लगने के बाद उनका रिहैब अच्छा रहा था और ठीक होकर वो मुंबई के खिलाफ खेलने उतरे। वो पूरी तरह से ठीक थे, लेकिन उन्हें फिर से परेशानी हुई और ये लखनऊ के लिए निराशाजनक है कि वो बाकी टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे।