आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) तीसरी बार चैंपियन बनने के इरादे से श्रेयस अय्यर की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी। इस टीम ने दो बार आईपीएल खिताब गौतम गंभीर की कप्तानी में जीते थे, लेकिन इसके बाद से यह टीम कभी चैंपियन नहीं बन पाई।
पिछले सीजन में केकेआर के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर टीम के साथ नहीं थे और उनकी जगह नितीश राणा ने कप्तानी की थी, लेकिन वह इस टीम को चैंपियन नहीं बना पाए थे। ऐसी स्थिति में श्रेयस अय्यर पर टीम को चैंपियन बनाने का भारी दवाब होगा। इस बार केकेआर के लिए सबसे बड़ा आकर्षण तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क होंगे जिन्हें कोलकाता फ्रेंचाइजी ने 24.75 करोड़ की रकम चुकाकर खरीदा था। वैसे तो केकेआर में कई अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें तीसरी बार खिताबी सफलता हासिल करने के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन करना होगा जो कुछ इस तरह से हो सकता है।
मिचेल स्टार्क पर रहेगी सबकी नजर
इसमें कोई शक नहीं है कि केकेआर ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को इस बार सबसे महंगे दाम पर यानी 24.75 करोड़ में खरीदा था। स्टार्क अच्छे गेंदबाज हैं जो पहली बार आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे और अगर वह खेलते हैं तो उनका प्लेइंग इलेवन में होना तय है। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी स्टार्क के प्रदर्शन पर इस बार पूरी दुनिया की नजर भी टिकी होगी।
केकेआर की ओपनिंग की बात करें तो टीम के लिए पारी की शुरुआत वेंकटेश अय्यर के साथ रहमानुल्लाह गुरबाज कर सकते हैं तो वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए खुद कप्तान श्रेयस अय्यर आ सकते हैं। आईपीएल 2023 में केकेआर की कप्तानी करने वाले साथ ही अच्छी बल्लेबाजी करने वाले नितीश राणा चौथे नंब पर बल्लेबाजी कर सकते हैं जबकि इस टीम के नए बल्लेबाजी सेंसेशन रिंकू सिंह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं।
इस टीम में आंद्रे रसेल के रूप में गजब का ऑलराउंडर मौजूद है जो अच्छी गेंदबाजी करते ही हैं साथ ही साथ निचले क्रम पर आखिरी पलों में तेज गति से रन बनाने के लिए भी खूब जाने जाते हैं और वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। सातवें नंबर पर सुनील नरेन या फिर मुजीब उर रहमान में से कोई एक टीम के लिए खेलता हुआ नजर आ सकता है जबकि अन्य गेंदबाजों के रूप में टीम में मिचेल स्टार्क, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा शामिल हो सकते हैं। वहीं केकेआर इम्पैक्ट सब्सटीट्यूट के रूप में सुयश शर्मा को आजमा सकती है।
आईपीएल 2024 के लिए केकेआर की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन/मुजीब उर रहमान, मिचेल स्टार्क, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, सुयश शर्मा (इम्पैक्ट सब्सटीट्यूट)
आईपीएल 2024 के लिए केकेआर की टीम
नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज, श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, गस एटकिंसन, साकिब हुसैन।