इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)के तुरंत बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 होना है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के चयन में आईपीएल 2024 महत्वपूर्ण होगा। कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भारतीय टीम मैनेजमेंट की निगाहें हैं। इनमें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल हैं। पैर की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में राहुल सिर्फ 1 मैच खेले थे। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर वह आईपीएल में विकेटकीपिंग कर रहे हैं।

राहुल विकेटकीपिंग कर रहे हैं क्योंकि भारतीय टीम में विकेटकीपर की जगह खाली है। वह वनडे वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर मिडिल ऑर्डर में खेले थे। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वह इस ऑप्शन के तौर पर देखे जा रहे हैं। हालांकि, राहुल को भारत के लिए टी20 खेले हुए लगभग डेढ़ साल साल हो गए। 2022 के अंत में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए आखिरी बार टी20 खेले थे। ऐसे में चयन के लिए आईपीएल के प्रदर्शन पर गौर किया जाएगा। ऐसा हुआ तो राहुल का चयन मुश्किल हो जाएगा।

स्ट्राइक रेट चयन का पैमाना तो राहुल का नाम पहले कटेगा

  • विराट कोहली के शतक जड़ने के बाद भी उनकी स्ट्राइक रेट की आलोचना हो रही है। अगर टी20 वर्ल्ड कप में स्ट्राइक रेट चयन का पैमाना हुआ तो चयनकर्ता सबसे पहले लिस्ट से केएल राहुल का नाम काटंगे। आईपीएल 2023 से अबतक यानी लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 के 21वें मैच तक केएल राहुल ने 13 पारी खेली हैं। 33.33 की औसत से 400 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े हैं।

केएल राहुल का स्ट्राइक रेट 117.64

केएल राहुल का स्ट्राइक रेट 117.64 का रहा है। आईपीएल में इस अवधि में 57 खिलाड़ियों ने 150 से ज्यादा गेंदों का सामना किया है। राहुल एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिनका स्ट्राइक रेट 120 से कम है। इस अवधि में कम से कम 300 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में राहुल का स्ट्राइक रेट सबसे कम है। दूसरे नंबर पर मयंक अग्रवाल है। उनका स्ट्राइक रेट 125.6 का है। इन दोनों के अलावा किसी भारतीय बल्लेबाज की स्ट्राइक रेट 130 से कम नहीं है।