IPL 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल पूरी तरह से फिट हो चु के हैं और उन्हें बीसीसीआई की तरफ से आईपीएल 2024 में हिस्सा लेने की अनुमति मिल चुकी है। एक बार फिर से केएल राहुल लखनऊ टीम की कप्तानी आईपीएल में तीसरी बार करते हुए नजर आएंगे, लेकिन आईपीएल की शुरुआत से ठीक पहले एक वीडियो सामने आया है जिसमें केएल राहुल ने कुछ ऐसा किया जिससे उन्होंने सबका दिल जीत लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने नन्हें फैन के जल्दी ठीक होने की दुआ मांगी।

केएल राहुल ने नन्हें फैन के जल्दी ठीक होने की दुआ मांगी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें केएल राहुल नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वो कह रहे हैं कि हाय आश्रय, मैं राहुल हूं और मैं आपकी मां के साथ हूं। मैं चाहता हूं कि आप जल्दी से जल्दी ठीक हो जाएं और ठीक होकर फिर से क्रिकेट खेलें। इस वीडियो में आश्रय की मां भी नजर आ रही हैं। आश्रय नन्हें क्रिकेट फैन हैं जो कुछ दिन पहले तीसरी मंजिल से गिर गए थे और इसके बाद घायल हो गए थे। घायल अवस्था में उन्हें हॉस्पीटल में लाया गया था जहां उनका इलाज चल रहा है और फिलहाल आश्रय अस्पताल में दाखिल हैं।

आपको बता दें कि केएल राहुल लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ साल 2022 में जुड़े थे इस टीम ने उन्हें 17 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। अपने डेब्यू सीजन में लखनऊ की टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन फाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी। इसके बाद साल 2023 में केएल राहुल ने अपनी टीम के लिए 9 मैचों में कप्तानी की थी, लेकिन इसके बाद वह चोटिल हो गए थे और फिर उनकी जगह क्रुणाल पांड्या ने टीम की कमान संभाली थी। इस सीजन में भी लखनऊ की टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी। अब एक बार फिर से केएल राहुल ठीक हो चुके हैं और टीम की कप्तानी करेंगे। लखनऊ की टीम को इस सीजन में अपना पहला मैच लखनऊ को 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है।