KKR vs LSG Dream11 Prediction, Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants Playing XI: दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स रविवार को जीत के ट्रैक पर लौटने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स को सामना करेगी। लगातार तीन मैच जीतने के बाद टीम को हार का सामना करना पड़ा। यह ईडन गार्डंस पर केकेआर का इस सीजन में दूसरा मैच है।
आंद्रे रसेल- नरेन पर निर्भर है टीम
केकेआर को वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल और सुनील नारायण पर अत्यधिक निर्भरता का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में यही निर्भरता उन्हें भारी पड़ी। सुनील नरेन (27) और आंद्रे रसेल (10) बल्ले से नाकाम रहे। इन दोनों के जबर्दस्त फॉर्म के चलते तीन मैचों में 200 पार का स्कोर बनाने वाली केकेआर चेन्नई के खिलाफ नौ विकेट पर 137 रन ही बना सकी।
लखनऊ को तेज गेंदबाज मयंक यादव की कमी खलेगी जो बाजू की मांसपेशी में खिंचाव के कारण बाहर हैं। उनकी जगह खेल रहे अरशद खान दिल्ली के खिलाफ नाकाम रहे। मोहसिन खान भी अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं। क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल को बड़ी पारियां खेलनी होगी। वहीं मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उनके पास रवि बिश्नोई और क्रुणाल पंड्या जैसे उम्दा स्पिनर भी है।
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित ड्रीम इलेवन
पहली टीम
कीपर – क्विंटन डी कॉक, लोकेश राहुल (उपकप्तान), निकोलस पूरन, फिलिप साल्ट
बल्लेबाज- श्रेयस अय्यर
ऑलराउंडर – सुनील नरेन, आंद्रे रसेल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या
गेंदबाज- यश ठाकुर, मिचेल स्टार्क
दूसरी टीम
विकेटकीपर: क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, फिलिप साल्ट (कप्तान)
बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर
ऑलराउंडर: आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मार्कस स्टोइनिस (उप-कप्तान)
गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई