कोलकाता नाइट राइडर्स को मंगलवार को अपने घरेलू मैदान पर पहली हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मुकाबले में उन्हें दो विकेट से मात दी। केकेआर इस मुकाबले लंबे समय तक जीत की स्थिति में थी लेकिन आखिर में जोस बटलर ने मैच का पूरा पासा पलट दिया। राजस्थान से मिली हार के बाद अब टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर को सजा दी गई है।

अय्यर की टीम ने समय पर पूरे नहीं किए ओवर

अय्यर की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में समय पर 20 ओवर पूरे नहीं किए। आईपीएल ने केकेआर को स्लो ओवर रेट की सजा दी है। यह सजा टीम के कप्तान अय्यर को ही भुगतनी होगी। सजा का असर अय्यर की जेब पर भी पड़ेगा।

12 लाख का लगा फाइन

आईपीएल ने प्रेस रिलीज करते हुए कहा, ‘कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 17 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है। उनकी टीम ने ऐसा पहली बर किया है। आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के मुताबिक अय्यर पर 12 लाख रुपए का फाइन लगाया गया है।’

मैच के दौरान भी हुआ नुकसान

स्लो ओवर रेट के कारण ही केकेआर को मैच के दौरान आखिरी ओवर में सर्कल के बाहर म ज्यादा फील्डर रखने का मौका नहीं मिला। जोस बटलर ने इसी बात का फायदा उठाया और आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। इसके बाद राजस्थान पर से दबाव कम हो गया था। आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर बटलर ने अपनी टीम की जीत पक्की की।

हार के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘इस मैच में काफी उतार-चढ़ाव रहे। हमें नहीं लगा था कि हम इस परिस्थिति में होंगे। जोस बटलर बहुत अच्छी टाइमिंग के साथ खेल रहे थे। हमें यहां आगे बढ़ना होगा। सुनील नरेन टीम के लिए काफी अहम है। वह हर मैच में यह साबित भी कर रहे हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि हर मौके भुनाना चाहते हैं। हम बहुत खुश है कि वह हमारी टीम का हिस्सा हैं। अपनी गलतियों से सीखना काफी अहम है तभी हम वापसी कर पाएंगे। हमारे पास अब कुछ ब्रेक का समय है।’