IPL 2024: आरसीबी के खिलाफ राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने आखिरी वक्त पर छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया और ये इस मैच का सबसे रोमांचक पल था। इस टीम को जीत के लिए 6 गेंदों पर एक रन चाहिए था और स्ट्राइक पर बटलर थे जो 94 रन पर खेल रहे थे। उनके पास शतक पूरा करने के लिए 6 रन की जरूरत थी और उन्होंने कमाल करते हुए छक्का लगाकर शतक पूरा किया।
ये बटलर के आईपीएल करियर का 100वां मैच था जिसमें उन्होंने नाबाद 100 रन की पारी खेली और अपने सौवें मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। बटलर आईपीएल में अपने 100वें मैच में शतक लगाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बने तो ओवरऑल वो ऐसा करने वाले दूसरे बैट्समैन बने। आईपीएल में अपने 100वें मैच में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज केएल राहुल थे।
आईपीएल के अपने 100वें मैच में बटलर ने जड़ा शतक
बटलर ने आईपीएल करियर के अपने 100वे मैच में 58 गेंदों पर नाबाद 100 रन की पारी खेली और टीम की जीत के नायक रहे। उनकी टीम को जीत के लिए 184 रन का टारगेट मिला था और बटलर ने कप्तान संजू सैमसन (69 रन) के साथ मिलकर टीम की जीत की कहानी लिखी और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। आईपीएल में इससे पहले अपने 100वें मैच में शतक लगाने वाले बल्लेबाज केएल राहुल थे जिन्होंने साल 2022 में ये कमाल किया था।
100वें आईपीएल मैच में शतक
केएल राहुल बनाम एमआई (2022)
जोस बटलर बनाम आरसीबी (2024)
बटलर ने तोड़ा अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड
बटलर आरसीबी के खिलाफ खेली अपनी नाबाद शतकीय पारी के दम पर अब राजस्थान की तरफ से आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे ननंबर पर आ गए। उन्होंने रहाणे को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने इस टीम के लिए आईपीएल में कुल 2810 रन बनाए थे। वहीं बटलर के नाम अब 2831 रन हो गए हैं। इस टीम के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड संजू सैमसन के नाम पर दर्ज है।
आईपीएल में आरआर के लिए सबसे ज्यादा रन
3389 रन – संजू सैमसन
2831 रन – जोस बटलर
2810 रन – अजिंक्य रहाणे
2372 रन – शेन वॉटसन
1276 रन – राहुल द्रविड़
बटलर ने की क्रिस गेल की बराबरी
जोस बटलर ने आईपीएल में जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में क्रिस गेल की बराबरी कर ली। बटलर ने इस लीग में 6 शतक लगाए हैं और हर बार उनकी टीम को जीत मिली। क्रिस गेल ने भी आईपीएल में जीते हुए मैचों में 6 शतक लगाए थे और बटलर के भी अब इतने ही शतक हो गए।
आईपीएल में जीत के मामले में सर्वाधिक शतक
6 – जोस बटलर
6 – क्रिस गेल
5 – विराट कोहली<br>4 – डेविड वॉर्नर
3 – एबी डिविलियर्स
3 – केएल राहुल
3 – शेन वॉटसन
3 -शुभमन गिल