झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज आईपीएल 2024 से पहले एक रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 21 साल के रॉबिन मिंज रविवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वह अपनी बाइक से थे। उनकी बाइक की टक्कर दूसरी बाइक से हुई है। रॉबिन के घायल होने की पुष्टि उनके पिता ने भी की है।

रॉबिन के घुटने में लगी है चोट

जानकारी के मुताबिक, रॉबिन के पिता ने कहा है कि उनके बेटे की बाइक की टक्कर किसी अन्य बाइक से हुई है, फिलहाल कोई चिंता की बात नहीं है वह डॉक्टरों की निगरानी में है। रॉबिन के पिता ने बताया कि उनके बेटे को घुटने में चोट लगी है। इस हादसे में मिंज की बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस एक्सीडेंट के बाद झारखंड के इस होनहार खिलाड़ी का IPL में डेब्यू करना मुश्किल नजर आ रहा है। आईपीएल का आगाज 22 मार्च से होगा।

WPL 2024: आरसीबी की प्लेयर ने बाउंड्री लाइन पर की गजब फील्डिंग, छक्का रोकने के लिए झोंकी ताकत; देखें Video

ऑक्शन में 3.60 करोड़ में बिके थे रॉबिन

बता दें कि रॉबिन मिंज का नाम आईपीएल ऑक्शन के दौरान काफी चर्चाओं में आया था। गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी ने उन्हें 3.60 करोड़ रुपए में खरीदा था। वह झारखंड के पहले आदिवासी क्रिकेटर हैं जो आईपीएल में खेलने जा रहे हैं। यह युवा खिलाड़ी एमएस धोनी के राज्य से होने के चलते उनका बहुत बड़ा फैन है। रॉबिन को कोच चंचल भट्टाचार्य ने कोचिंग दी है।

मिंज के पिता से मिले थे गिल

रॉबिन मिंज झारखंड के गुमला जिले के शिमल गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता रांची एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड हैं। हाल ही में शुभमन गिल ने एयरपोर्ट पर उनके पिता से मुलाकात की थी। टीम इंडिया जब इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेलने रांची पहुंची थी तो तब गिल ने मिंज के पिता के साथ फोटो क्लिक कराई थी। रॉबिन के पिता भारतीय सेना से रिटायर्ड ऑफिसर भी हैं।