आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है। सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। इस बार आईपीएल में जिन खिलाड़ियों पर हर किसी की नजरें रहने वाली हैं उसमें टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन भी शामिल हैं, क्योंकि इशान कई महीनों से क्रिकेट से दूर हैं और हाल फिलहाल में वह बोर्ड के आदेश का भी उल्लंघन करते दिखे हैं। इसके अलावा इशान को बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी नहीं मिला है। इन सबके बीच इस खिलाड़ी का प्रदर्शन कैसा रहता है? इस पर हर किसी की नजरें होंगी।

इशान ने की पावर हिटिंग की प्रैक्टिस

आईपीएल में मुंबई इंडियंस का पहला मैच 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ है और टीम ने इस मैच के लिए कड़ा अभ्यास शुरू कर दिया है। खुद इशान किशन ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। दरअसल, इशान ने मुंबई इंडियंस के नेट सेशन में पहले दिन बल्ला थामते हुए पावर हिटिंग का अभ्यास किया है। मुंबई के ट्विटर हैंडल से इशान का एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें वह बड़े-बड़े हिट लगाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं। इशान ने इस दौरान मैदान के हर कोने में हवाई शॉट खेले। इशान की बल्लेबाजी कहीं न कहीं विरोधी टीम के गेंदबाजों की नींद उड़ा सकती है।

इशान ने मलिंगा के बॉलिंग एक्शन को किया था कॉपी

बता दें कि इशान के इस वीडियो से पहले उनका एक वीडियो और सोशल मीडिया पर सामने आया था। उस वीडियो में इशान मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा के बॉलिंग एक्शन की नकल करते दिख रहे थे। इशान ने पहले मलिंगा के हेयरस्टाइल जैसी एक हेयर विग पहनी जिसके बाद उन्होंने मलिंगा को ड्रेसिंग रूम से बाहर बुलाया और फिर उसके बाद उन्होंने मलिंगा के एक्शन को कॉपी किया। इशान की एक्टिंग के देख मलिंगा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे। बता दें कि मलिंगा की मुंबई इंडियंस में बतौर गेंदबाजी कोच वापसी हुई है। पिछले सीजन में वह राजस्थान रॉयल्स के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे।