ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और अनुभवी कोच टॉम मूडी ने गुरुवार को कहा कि खिलाड़ियों का आईपीएल और आईएलटी20 जैसी प्रतिस्पर्धी लीग में प्रदर्शन इस बार काफी मायने रखेगा। उन्होंने इसका कारण टी20 वर्ल्ड कप को बताया। मूडी के अनुसार इन लीग के प्रदर्शन का असर टीम चयन पर पड़ेगा। आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) 2024 में टी20 विश्व कप जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में कराएगा।

टॉम मूडी ने ‘आईएलटी20’ की डेजर्ट वाइपर्स टीम द्वारा करायी गयी वर्चुअल बातचीत के दौरान कहा, ‘‘मार्च और मई के बीच खेली जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के साथ अन्य टी20 लीग जैसे आईएलटी20 किसी भी खिलाड़ी के लिए महत्वपूर्ण है। कोई भी घरेलू टीम इन टूर्नामेंट में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखेगी क्योंकि इन लीग में काफी बेहतरीन क्रिकेट खेला जाता है।’’

टॉम मूडी ने क्या कहा?

टॉम मूडी ने कहा, ‘‘अगर आप रन जुटा रहे हैं, विकेट झटक रहे हैं और निरंतरता दिखा रहे हैं तो इससे आप अच्छी स्थिति में पहुंच जाते हैं क्योंकि इससे चयन के लिए कठिन फैसले लेने में मदद मिलती है। इससे आपको इस तरह का आत्मविश्वास मिलता है जो टी20 विश्व कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए अहम है।’’ भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी हाल में इसी तरह के विचार व्यक्त किये थे। 

राहुल द्रविड़ ने क्या कहा था?

राहुल द्रविड़ ने कहा था, “हमें एक साथ खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिलेंगे। इसलिए हमें इसके आसपास काम करना होगा। जाहिर तौर पर हमारे पास आईपीएल होगा। आप जानते हैं कि हर कोई यह देखने के लिए करीब से नजर रखेगा कि उनमें से कुछ लोग कैसा खेलते हैं। हमें टीम में कौन से स्थान भरने की जरूरत है।”