मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या इस सीजन की शुरुआत से ही सुर्खियों में हैं। कभी फैंस की हूटिंग के कारण तो कभी मुंबई की हार के कारण। अब हार्दिक पंड्या की फिटनेस चर्चा में है। हार्दिक पंड्या का मुंबई इंडियंस के लिए लगातार गेंदबाजी न करने से कई तरह से संशय बन गए हैं। इनका ताल्लुक टी20 वर्ल्ड कप से भी है।
आईपीएल के बाद होगा वर्ल्ड कप
आईपीएल के एक हफ्ते बाद ही टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो जाएगी। हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप की टीम में जगह पक्की करने की कोशिशों में लगे हैं। अगर बीसीसीआई उन्हें मौका देता है तो पंड्या बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल होंगे। हालांकि वह इन समय आईपीएल में लगातार गेंजबाजी नहीं कर रहे हैं।
हार्दिक ने डाले केवल 8 ओवर
हार्दिक ने मुंबई इंडियंस के पहले मैच का पहला ओर डाला था। उन्होंने इस ओवर में पूरे चार ओवर का स्पैल किया। हालांकि इसके बाद केवल सनराइजर्स हैदराबाद के मैच आरसीबी के खिलाफ गेंदबाजी की। हार्दिक ने 5 मैचों में 8 ओवर डाले और इसमें उनके हाथ केवल एक विकेट आया।
खुद को फिट रखने की कोशिश में हैं हार्दिक
हार्दिक पंड्या को पिछले साल भारत में हुए वर्ल्ड कप के बीच ही चोटिल हो गए थे। हार्दिक खुद पर टी20 वर्ल्ड कप से ज्यादा दबाव नहीं डालना चाह रहे होंगे। वह खुद को इस अहम टूर्नामेंट के लिए फिट रखना चाहते हैं। मुंबई इंडियंस के पास गेंदबाजी में कई विकल्प हैं। खुद हार्दिक यह कह चुके हैं कि टीम को उनकी गेंदबाजी की जरूरत नहीं है।
साइमन डूल का दावा
कमेंटेर और पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल का मानना है कि हार्दिक पंड्या चोटिल हैं और इसी कारण गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने क्रिकबज पर चर्चा करते हुए बताया, “आपने पहले मैच में पहला ही ओवर डाला और एक संदेश देने की कोशिश की। तभी अचानक टीम को आपकी गेंदबाजी की जरूरत नहीं है? वह चोटिल हैं। मैं बता रहा हूं कि उनके साथ जरूर कुछ समस्या है। वह मान नहीं रहे हैं लेकिन वह चोटिल हैं। मेरी अंतरात्मा कह रही है कि वो चोटिल हैं.”