आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है। चाहे पैसे के लिहाज से हो, खेल के स्तर के लिहाज से हो या रिकॉर्ड्स के लिहाज से। दुनिया की कोई भी लीग आईपीएल के आसपास भी नजर नहीं आती। इस लीग में खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ा मौका है लेकिन पाकिस्तान के लिए असंभव है। ऐसे में जब एक पाकिस्तानी फैन ने यह इच्छा जाहिर की तो हरभजन सिंह ने उनका मुंह बंद कर दिया।

पाकिस्तानी फैन ने ट्वीट की तस्वीर

अली रजा आलम नाम के ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की गई। तस्वीर में बाबर आजम विराट कोहली के साथ आरसीबी की जर्सी में दिख रहे थे। शाहीन अफरीदी जसप्रीत बुमराह के साथ मुंबई इंडियंस की जर्सी में नजर आए वहीं रिजवान चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में दिखे। इसके कैप्शन में अली रजा ने लिखा, ‘हर भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट फैन का सपना।’ इस ट्वीट में हरभजन सिंह को भी टैग किया गया था।

हरभजन सिंह ने उड़ाया मजाक

हरभजन सिंह ने इस ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, ‘कोई भारतीय ऐसा सपना नहीं देख रहा है। तुम भी सपना देखना बंद करो और जागो।’ हरभजन ने कैप्शन में हंसने वाले इमोजी भी पोस्ट किया। हरभजन सिंह ने जैसे मजाक उड़ाया उसे देखकर पाकिस्तानी फैंस को गुस्सा आया। उन्होंने इस खिलाड़ी को ट्रोल करने की कोशिश की। भारतीय फैंस भी इस लड़ाई में टूट पड़े और पाकिस्तानी फैंस को जवाब देने लगे।