अगर आप गुजरात टाइटंस की टीम को गौर से देखें तो इस टीम में एमएस धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे बड़े नाम नहीं हैं, लेकिन इस टीम ने पिछले दो सीजन में जिस तरह का प्रदर्शन किया है वह हैरान करने वाला है। गुजरात टाइटंस की एंट्री आईपीएल में साल 2022 में हुई थी और इस टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया था और कमाल की बात यह रही कि हार्दिक ने बड़े-बड़े दिग्गज कप्तानों को पीछे छोड़ते हुए पहली ही बार में टीम को चैंपियन बना डाला। इसके बाद यानी साल 2023 में यह टीम उप-विजेता रही, लेकिन 2024 के सीजन से पहले इस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या की राह जुदा हो गई और वह मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ गए और उस टीम के कप्तान भी बन गए।
हार्दिक के जाने के बाद इस फ्रेंचाइजी ने शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी सौंप दी। गिल इस टीम के साथ साल 2022 में ही जुड़े थे, लेकिन अब आईपीएल 2024 में वह पहली बार इस टीम के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। गिल पर अब इस टीम के पिछले दो सफल प्रदर्शन को आगे ले जाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। गिल के ऊपर सबसे बड़ा दवाब यह होगा कि साधारण सी दिखने वाली इस टीम से क्या वह वैसा ही प्रदर्शन करवा पाएंगे जैसा की हार्दिक पांड्या ने करवा लिया था। यही नहीं उनके लिए सही प्लेइंग इलेवन का चयन सबसे अहम होगा क्योंकि हार्दिक इस टीम के साथ अब नहीं हैं। यही नहीं टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का बाहर होना भी टीम के लिए बड़ा झटका है।
ऐसी हो सकती है गुजरात की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
गुजरात के लिए पारी की शुरुआत एक बार फिर से शुभमन गिल के साथ ऋद्धिमान साहा कर सकते हैं जबकि तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं जो बेहतरीन स्पिन गेंदबाज भी हैं और रणजी ट्रॉफी 2024 में सबसे ज्यादा विकेट भी उन्होंने लिए। चौथे नंबर पर विजय शंकर दिख सकते हैं जबकि पांचवें स्थान पर डेविड मिलर नजर आ सकते हैं। छटे स्थान पर गुजरात की टीम अजमतुल्लाह उमरजई या केन विलियमसन में किसी एक को अजमा सकती है तो वहीं निचले क्रम पर शाहरुख खान आ सकते हैं जो तेज खेलने के लिए जाने जाते हैं साथ ही वह गेंदबाजी भी करते हैं। गेंदबाजी की बात करें तो इसमें राशिद खान, नूर अहमद,स्पेंसर जॉनसन, कार्तिक त्यागी, उमेश यादव दिख सकते हैं। हालांकि शमी टीम के साथ नहीं होंगे जो इंजरी की वजह से इस सीजन से बाहर हो गए थे।
आईपीएल 2024 के लिए गुजरात टाइटंस की संभावित बेस्ट प्लेइंग इलेवन
शुबमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई/केन विलियमसन, शाहरुख खान, राशिद खान, नूर अहमद/स्पेंसर जॉनसन, कार्तिक त्यागी, उमेश यादव।
आईपीएल 2024 के लिए गुजरात की टीम
विकेटकीपर: मैथ्यू वेड (ऑस्ट्रेलिया), ऋद्धिमान साहा, रॉबिन मिंज।
बल्लेबाज: शुभमन गिल, डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका), अभिनव मनोहर, केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), साई सुदर्शन।
ऑलराउंडर: राशिद खान (अफगानिस्तान), राहुल तेवतिया, जयंत यादव, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई (अफगानिस्तान), दर्शन नालकंडे, शाहरुख खान।
गेंदबाज: उमेश यादव, जोश लिटिल (आयरलैंड), आर साई किशोर, मोहित शर्मा, नूर अहमद (अफगानिस्तान), सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया)।
