गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को मात दी। मुंबई इंडियंस अपने नए कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ उतरी। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 168 रन बनाए। मुबंई इंडियंस जवाब में केवल 162 रन ही बना सकी। मुंबई ने बल्लेबाजी को लेकर अजीब तरह की रणनीति अपनाई और जिस मैच में एक समय वह जीत की तरफ बढ़ रहा था, उसमें आखिर में उसे 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद हार्दिक की कप्तानी पर सवाल उठे। वहीं तिलक वर्मा भी निशाने पर आ गए।
तिलक वर्मा ने नहीं लिया सिंगल
चेज करते समय मुंबई इंडियंस को अच्छी शुरुआत मिली। हालांकि आखिर के ओवर्स में पूरा मैच ही बदल गया। 17वां ओवर करने के लिए शुभमन गिल ने राशिद खान को गेंद थमाई। उस समय मुंबई इंडियंस जीत से 38 रन दूर थी। क्रीज पर टिम डेविड और तिलक वर्मा थे।
पहली दो गेंदों का सामना करने के बाद टिम डेविड ने तिलक वर्मा को स्ट्राइक दी। तीसरी गेंद पर तिलक वर्मा के पास सिंगल लेना का मौका था लेकिन उन्होंने ऐसा किया। ऐसे समय पर जब टीम के लिए हर गेंद और रन अहम था तिलक वर्मा का सिंगल न लेने का फैसला करना किसी को समझ नहीं आया।
हार्दिक ने बताया कारण
मैच के बाद सुनील गावस्कर ने हार्दिक पंड्या से इसके पीछे का कारण पूछा। हार्दिक ने जवाब देते हुए कहा, ‘कोई प्लान नहीं था। मुझे लगता है तिलक ने तब सोचा कि जो उसने किया वही सही है। मैं पूरी तरह उसका समर्थन करता हूं। यह कोई परेशानी की बात नहीं है।’
राशिद के खिलाफ टिम डेविड का खराब रिकॉर्ड
राशिद खान के खिलाफ टिम डेविड के रिकॉर्ड देखकर तिलक वर्मा के फैसले का कारण समझ आता। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने राशिद की केवल 8 ही गेंदों का सामना किया है। उन 8 गेंदों में डेविड ने 9 रन बनाए लेकिन दो बार आउट भी हुए।