सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 2023 में भी नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे और अब आईपीएल 2024 में जब वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान पर उतरे उन्होंने इसी क्रम पर बल्लेबाजी की। धोनी ने 8वें नंबर पर बल्लेबाीज करते हुए 16 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 37 रन की जबरदस्त पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। धोनी की इस पारी के बाद टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और आईपीएल में कमेंट्री कर रहे मोहम्मद कैफ ने कहा कि माही को नंबर 8 पर नहीं बल्कि 4 या 5 नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।
नंबर 4 या 5 पर धोनी को खेलना चाहिए
धोनी क्रिकेट के मैदान पर आईपीएल 2023 के बाद उतरे थे और रेगुलर क्रिकेट नहीं खेल रहे धोनी ने जिस तरह की बल्लेबाजीकी थी वह कमाल का था। कैफ ने धोनी की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें देखकर ऐसा लग नहीं रहा था कि वह नियमित रूप से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। धोनी रणजी या फिर क्लब क्रिकेट भी नहीं खेल रहे हैं, वह भारतीय टीम के लिए भी नहीं खेल रहे हैं और वह सिर्फ आईपीएल खेल रहे हैं। हालांकि दिल्ली के खिलाफ उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की ऐसे में उनके लिए नंबर 8 सही स्थान नहीं है। उन्हें नंबर 4 या 5 पर खेलना चाहिए जिससे की वह मैदान पर आएं और कुछ गेंदों का सामना करें।
गेंदबाजों के लिए चेतावनी है धोनी का फॉर्म
कैफ ने आगे कहा कि हमने दिल्ली के खिलाफ जो उनका फॉर्म देखा उससे लगा कि वह काफी देर से आए। आप उन्हें जल्दी लाते और फिर सीएसके को मैच जीतते हुए देख सकते थे। कैफ ने कहा कि ऋषभ पंत ने अच्छी बल्लेबाजी की थी, लेकिन धोनी ने विजाग में सुर्खियां बटोरी। उन्होंने कहा कि आईपीएल 2024 सीजन के दौरान धोनी का फॉर्म कम नहीं होगा जो गेंदबाजों के लिए चेतावनी का संकेत है। कैफ ने कहा कि उन्होंने विजाग पर जब पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था तब मैं मैदान पर था। लंबे बालों वाले धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ जिस तरह से छक्के लगाए ऐसा लगा कि उनका वही रूप वापस लौट आया है। उनके बल्ले से निकलने वाली आवाज शानदार थी और यह चेतावनी गेंदबाजी के लिए है क्योंकि मुझे लगता है कि उनका ऐसा फॉर्म जारी रहेगा।