दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को गुजरात टाइटंस को मात देकर सीजन में तीसरी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में दिल्ली के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया जिन्होंने गुजरात टाइटंस को महज 89 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। दिल्ली ने 8.5 ओवर में यह लक्ष्य हासिल किया। मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पंत को इस अवॉर्ड के लिए चुने जाने से फैंस काफी हैरान हुए।
ऋषभ पंत ने 11 गेंदों में बनाए 16 रन
ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंदों में केवल 16 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और एक ही छक्का लगाया। सोशल मीडिया पर फैंस ने इस फैसले पर सवाल उठाया और कहा कि दिल्ली के गेंदबाज मुकेश कुमार इस अवॉर्ड के हकदार थे। मुकेश ने अपने 2.3 ओवर के स्पैल में केवल 14 रन देकर तीन विकेट झटके। उन्होंने ऋद्धिमान साहा, राशिद खान और नूर अहमद का विकेट हासिल किया। इसके बावजूद उन्हें अवॉर्ड नहीं मिला।
पंत ने की कमाल की विकेटकीपिंग
ऋषभ पंत को उनकी बल्लेबाजी, कप्तानी और विकेटकीपिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पंत ने भले ही 16 रन बनाए हो लेकिन उन्होंने इस मैच में दो स्टंपिंग की और दो कैच भी लिए। गुजरात के अभिनव मनोहर की स्टंपिंग और डेविड मिलर को आउट करने के लिए उन्होंने गजब का कैच लिया। वहीं उनकी कप्तानी भी कमाल की रही जिसके कारण गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार 100 से कम स्कोर पर ऑलआउट हुई।
पंत ने टीम की तारीफ की
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पंत ने मैच के बाद कहा, ‘‘बहुत सारी चीजें हैं जिनके बारे में खुश होना चाहिए। हमने चैम्पियन मानसिकता के बारे में बात की और हमारी टीम ने इसके बारे में बात की। निश्चित रूप से हमारे गेंदबाज सर्वश्रेष्ठ में से एक रही। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘अभी तो टूर्नामेंट की शुरुआत है और हम यहां से अब भी सुधार कर सकते हैं।’’ अपने प्रदर्शन पर पंत ने कहा, ‘‘मैदान पर आने से पहले एकमात्र विचार यह था कि मैं मैदान पर और बेहतर करना चाहता था। जब मैं अपना रिहैबिलिटेशन कर रहा था तो भी यही विचार दिमाग में था। ’’