नामीबिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी डेविड विसे पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम का हिस्सा थे। उन्होंने कुछ खिलाड़ियों और मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के बीच ड्रेसिंग रूम तनाव पर खुलकर बात की है। आईपीएल 2023 कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए उतार-चढ़ाव वाला रहा। इसका कारण ड्रेसिंग रूम का खराब माहौल हो सकता है। दो बार के चैंपियन टीम की 10-टीमों की अंक तालिका में सातवें स्थान पर थी।
हिटमैन फॉर हायर पॉडकास्ट पर बोलते हुए विसे ने कहा, “टीम में पर्दे के पीछे कुछ दिक्कतें चल रही थीं। खिलाड़ी कुछ चीजों से खुश नहीं थे, जो चल रही थीं। चेंजिंग रूम का माहौल ठीक नहीं रहता था। एक नया कोच आए थे और उन्हें चीजों को एक निश्चित तरीके से करना पसंद था। यह खिलाड़ियों को अच्छा नहीं लगता था।”
विसे ने क्या कहा?
विसे ने कहा, ” लोग निराश थे क्योंकि बहुत कुछ बदल गया था। कोच कई चीजों को लेकर आए, जिससे उन्हें लगा सफलता मिलेगी। लेकिन विदेशी खिलाड़ियों के साथ यह कभी-कभी ठीक से नहीं बैठता। वह भारत में काफी सख्त अनुशासनप्रिय कोच के तौर पर जाने जाते हैं। जो विदेशी खिलाड़ी पूरी दुनिया में खेल चुके हैं, उन्हें किसी के आकर यह बताने की जरूरत नहीं है कि उन्हें कैसे व्यवहार करना है, क्या पहनना है और क्या करना है। मैं इस पर शांत था, लेकिन मुझसे भी अधिक जिद्दी खिलाड़ी थे।”
कौन हैं चंद्रकांत पंडित
भारत के लिए पांच टेस्ट मैच और 36 एकदिवसीय मैच खेलने वाले चंद्रकांत पंडित ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक कोच के रूप में अपनी पहचान बनाई हैं। उनके कोच रहते विदर्भ और मध्य प्रदेश को रणजी ट्रॉफी खिताब मिले। पंडित को 2022 सीजन से पहले केकेआर का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। उन्होंने ब्रेंडन मैकुलम की जगह ली थी, जिन्होंने इयोन मोर्गन की कप्तानी में 2021 में फ्रेंचाइजी को फाइनल तक पहुंचाया था आईपीएल 2024 में केकेआर ने पिछले शनिवार को ईडन गार्डन में सीजन के अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार रन से जीत के साथ अपना खाता खोला। 2012 और 2014 के विजेता का अगला मुकाबला शुक्रवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा।