IPL 2024 Live Cricket Score, CSK vs SRH TATA IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 46वां मैच रविवार (28 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 212 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने 54 गेंद पर 98 रन बनाए। डेरिल मिचेल ने 32 गेंद पर 52 रन बनाए। शिवम दुबे ने 20 गेंद पर 39 रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी 2 गेंद पर 5 रन बनाकर नाबाद रहे। अजिंक्य रहाणे 9 रन बनाकर आउट हुए। भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और जयदेव उनादकट ने 1-1 विकेट लिए।
इस मैच में हैदराबाद की तरफ से ट्रेविस हेड ने 13 रन जबकि अभिषेक शर्मा ने 15 रन की पारी खेली। अनमोलप्रीत इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए जबकि मार्करम ने 32 रन बनाए तो वहीं नितीश रेड्डी ने 15 रन जबकि क्लासेन ने 20 रन की पारी खेली। कप्तान पैट कमिंस ने 5 रन जबकि अब्दुल समद ने 19 रन की पारी खेली। हैदराबाद की टीम इस मैच में 18.5 ओवर में 134 रन बनाकर आउट हो गई और इस टीम को 78 रन से हार मिली। सीएके की तरफ से तुषार देशपांडे ने 4 जबकि मुस्ताफिजुर रहमान और पथिराना को 2-2 सफलता मिली। इसके अलावा जडेजा और शार्दुल ठाकुर को एक-एक सफलता मिली। इस जीत के साथ ही सीएसके 10 अंक के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई जबकि हैदराबाद की टीम चौथे स्थान पर खिसक गई हालांकि इस टीम के भी 10 अंक ही हैं।
Indian Premier League, 2024
Chennai Super Kings
212/3 (20.0)
Sunrisers Hyderabad
134 (18.5)
Match Ended ( Day – Match 46 )
Chennai Super Kings beat Sunrisers Hyderabad by 78 runs
CSK vs SRH:चेन्नई ने हैदराबाद की टीम को 78 रन से हरा दिया।
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सनराइजर्स ने प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया। मयंक मार्कंडे यह मैच नहीं खेलेंगे।
शिवम दुबे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में चुने जा सकते हैं। सनराइजर्स के खिलाफ मैच में उन पर निगाहें होंगी।
ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, मोइन अली, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना [इम्पैक्ट प्लेयर: शार्दुल ठाकुर]
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट। [इम्पैक्ट प्लेयर: टी नटराजन]
अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, टी नटराजन, ट्रैविस हेड, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स , वाशिंगटन सुंदर, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, उपेन्द्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को यानसेन, आकाश महाराज सिंह।
अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, शार्दुल ठाकुर, समीर रिजवी, शेख रशीद, रचिन रविंद्र , मिचेल सैंटनर, रिचर्ड ग्लीसन, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, आरएस हंगरगेकर, महेश थीक्षाना, निशांत सिंधु, अरवेल्ली अवनीश।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रविवार (28 अप्रैल) को दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस सीजन पहले एक मुकाबला हो चुका है। हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में सनराइजर्स ने जीत हासिल की थी। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ की टीम अपने गढ़ चेपक में उस हार का बदला लेना चाहेगी।