आईपीएल 2024 का सातवां मैच 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अपने पहले मैच में जीत हासिल की थी। चेन्नई सुपर किंग्स ने सीजन के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मात दी वहीं गुजरात टाइटंस ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराया। चेन्नई और गुजरात अपनी जीत की लय को बरकरार रखने की कोशिश में होंगी।
CSK vs GT IPL 2024 Pitch Report, Weather Report
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का गुजरात टाइटंस के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 5 मैचों में 305 रन मारे हैं। वहीं चेन्नई के मैदान पर भी उनका औसत 30 के पास का है। रचिन रविंद्र ने आरसीबी के खिलाफ छोटी मगर प्रभावी पारी खेली थी। चेन्नई के गेंदबाज मुस्तफिजुर भी और दीपक चाहर पर भी नजरें रहेंगी। चेन्नई की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है। ऐसे में राशिद खान एक अच्छा विकल्प होंगे।
पहली टीम
विकेटकीपर : ऋद्धिमान साहा
बल्लेबाज : ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), डेरिल मिचेल, शुभमन गिल, साई सुदर्शन
ऑलराउंडर : रविंद्र जडेजा (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजमतुल्लाह उमरजई
गेंदबाज : मुस्तफिजुर रहमान, दीपक चाहर, राशिद खान
दूसरी टीम
विकेटकीपर: ऋद्धिमान साहा, एमएस धोनी
बल्लेबाज: ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल (कप्तन), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल
ऑलराउंडर: अजमतुल्लाह उमरजई, रविंद्र जडेजा, रचिन रविंद्र
गेंदबाज: मुस्तफिजुर रहमान, राशिद खान (उप-कप्तान)