चेन्नई सुपर किंग्स अपने सुपर फिट कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी में छठी बार आईपीएल चैंपियन बनने की कोशिश करेगी। इस सीजन के शुरु होने से पहले धोनी की टीम के लिए इंजरी एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है। पहले इस टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे इंजरी की वजह से आईपीएल के इस सीजन से पहले हाफ से बाहर हो गए थे और इसके बाद अब इस टीम के तेज गेंदबाज मथिसा पथिराना भी इंजर्ड हो गए हैं और बताया जा रहा है कि उन्हें ठीक होने में 4-5 सप्ताह लग सकते हैं। ऐसी स्थिति में वह सीएसके के लिए शुरुआती कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं।
शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं मथिसा पथिराना
श्रीलंका के 21 साल के तेज गेंदबाज मथिसा ने पिछले सीजन में यानी आईपीएल 2023 में सीएसके के लिए काफी बेहतरीन गेंदबाजी की और टीम को पांचवीं बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। मथिसा पथिराना सीएसके के मुख्य तेज गेंदबाज बनकर उभरे थे, लेकिन इस बार शुरुआती कुछ मैचों में उनके बाहर होने से टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है। मथिसा डेथ ओवर्स के बेहतरीन गेंदबाज माने जाते हैं और साल 2023 में उन्होंने 12 मैचों में कुल 19 विकेट लिए थे और उनका बेस्ट प्रदर्शन 15 रन देकर 3 विकेट रहा था।
मुस्ताफिजुर रहमान बन सकते हैं मथिसा का विकल्प
सीएसके के एक अधिकारी ने टीओआई से बात करते हुए कहा कि हमने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के साथ बात की है कि मथीसा कब तक उपलब्ध हो पाएंगे। वह हमारी टीम के मुख्य गेंदबाज हैं, लेकिन इस तरह की चीजें क्रिकेट में होती रहती है। इसमें कोई शक नहीं है कि पथिराना का टीम में नहीं होना डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई के लिए बड़ा सेटबैक है। इस स्थिति में चेन्नई की टीम बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान पर भरोसा कर सकती है। चेन्नई ने रहमान को आईपीएल 2024 की नीलामी में 2 करोड़ में खरीदा था। रहमान को आईपीएल में खेलने का अनुभव भी है और वह इस टीम के साथ 20 मार्च को जुड़ सकते हैं। रहमान ने हैदराबाद के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था और इसके बाद वह साल 2018 में मुंबई के साथ जुड़े थे।