चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 2024 में खेले, लेकिन वो इस सीजन में भी अपनी पिंडली की चोट से परेशान थे। आईपीएल 2023 में वो घुटनों की चोट से परेशान थे तब भी उन्होंने खेला था, और इस सीजन में भी वो इंजर्ड थे तब भी वो खेल रहे थे। इस सीजन में धोनी ने किसी भी मैच में लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं की, लेकिन वो पूरी तन्मयता के साथ विकेटकीपिंग जरूर की।

सीएसके इस सीजन में अपने नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में प्लेऑफ में पहुंचने से चूक गई थी और आरसीबी के खिलाफ आखिरी मैच में इस टीम को हार मिली थी। इस मैच में भी धोनी की तरफ से कोई संकेत नहीं आया था कि वो अगले सीजन में खेलेंगे या नहीं। यही नहीं धोनी अगले सीजन में सीएसके का हिस्सा बनेंगे या नहीं इसे लेकर फ्रेंचाइजी को भी कुछ पता नहीं है। वैसे धोनी की क्यो योजना हो सकती है इसे लेकर इस टीम को सीईओ ने अपडेट दिया है।

धोनी के फैसले का इंतजार

सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने कहा कि सीएस को 5 बार चैंपियन बनाने वाले एमएस धोनी का अगले सीजन में खेलने को लेकर क्या फैसला है इसका हम भी इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि धोनी का क्या फैसला है इसे लेकर सीएसके ने अपने पूर्व कप्तान के फैसले में हस्तक्षेप नहीं किया है। विश्वनाथन ने यह भी कहा कि प्रशंसकों की तरह फ्रेंचाइजी भी उम्मीद कर रही है कि धोनी वापस आएंगे और 2025 में इंडियन प्रीमियर लीग का एक और सीजन खेलेंगे। आईपीएल 2024 सीजन के अपने अंतिम लीग मैच में सुपर किंग्स के आरसीबी से हारने के बाद 42 वर्षीय एमएस धोनी निराश दिखे थे। धोनी ने अपने भविष्य के बारे में कोई अपडेट साझा नहीं किया, भले ही उनके संन्यास की अटकलें तेज थीं।

अगले साल सीएसके के लिए खेल सकते हैं धोनी

कासी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो अगले सीजन में खेलेंगे या नहीं इसके बारे में मुझे नहीं पता। ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब सिर्फ एमएस ही दे सकते हैं। देखिए हमने हमेशा एमएस द्वारा लिए गए निर्णयों का सम्मान किया है। हमने इसे उन पर छोड़ दिया है और जैसा कि आप सभी जानते हैं, उन्होंने हमेशा अपने फैसले लिए हैं और उचित समय पर उनकी घोषणा की है। हम उम्मीद करते हैं कि जब वो इसे लेकर कोई फैसला करेंगे तभी हमें भी पता चलेगा, लेकिन हमें पूरी उम्मीद है कि वह अगले साल सीएसके के लिए उपलब्ध होंगे।