IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी ने चौंकाने वाला फैसला किया इस सीजन के ओपनर मुकाबले (सीएसके बनाम आरसीबी) से ठीक एक दिन पहले यानी 21 मार्च को टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। धोनी ने साल 2022 में भी इस टीम की कप्तानी छोड़ी थी और रविंद्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन जडेजा के नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन काफी खराब हो रहा था और फिर धोनी ने टीम की कमान संभाल ली थी। इस बार धोनी के द्वारा कप्तानी छोड़े जाने पर सीएसके टीम के सीईओ कासी विश्वनाथन बताया कि इस बार स्थिति किस तरह से अलग है तो वहीं इस टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी के फैसले के बाद यहां तक कह दिया कि उन्हें उम्मीद है कि धोनी इस पूरे सीजन में खेलेंगे।
उम्मीद है धोनी पूरे सीजन में खेलेंगे
एमएस धोनी के द्वारा सीएसके की कप्तानी छोड़े जाने के बाद टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने रेवस्पोर्ट्ज से बात करते हुए कहा कि टीम के भविष्य को देखते हुए यह एमएस धोनी का अच्छा फैसला है। उन्होंने कहा कि इसके लिए यह सही समय था और यह ऋतुराज गायकवाड़ को तैयार करने की प्रक्रिया होगी। जब धोनी ने ये फैसला किया तब पूरी टीम शांत थी, लेकिन ऋतुराज के कप्तान बनाए जाने के बाद सब जश्न मनाने में लग गए। उन्होंने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि एमएस धोनी इस पूरे सीजन में खेलेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे। धोनी का शरीर पिछले साल की तुलना में काफी बेहतर है और उनकी खेलने और अच्छा प्रदर्शन करने की इच्छा हमेशा की तरह इस बार भी है।
धोनी के फैसले का पूरा सम्मान
एमएस धोनी के बारे में बात करते हुए सीएसके टीम के सीईओ ने कहा कि जब हमने रविंद्र जडेजा को कप्तान बनाया था तब टीम के ये बदलाव काम नहीं कर पाया था, लेकिन इस बार बात कुछ अलग है। धोनी के सभी फैसले टीम के हित में है और मुझे उनके इस फैसले का पता कप्तानों की बैठक से ठीक पहले चला। इससे पहले मुझे नहीं पता था कि धोनी कुछ ऐसा फैसला करने वाले हैं। आपको उनके फैसले का सम्मान करना होगा और यह पूरी तरह से उनका फैसला है और उनके निर्णय सीएसके टीम के हित में है। एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़ का मार्गदर्शन करने और उनकी मदद करने के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे।