MS Dhoni Fitness Update: आईपीएल 2024 के शुरू होने में अभी कुछ महीने शेष हैं, लेकिन इस बात पर अभी से चर्चा हो रही है कि क्या चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के लिए यह आखिरी सीजन होगा। धोनी के भविष्य को लेकर काफी बातें हो रही है, लेकिन इस फ्रेंचाइजी की तरफ से अब तक इस विषय पर कुछ नहीं कहा गया है और इस टीम के सीईओ कासी विश्वनाथन में भी इस मामले साथ ही सभी अटकलों पर चुप्पी साधे रखी और इसके बारे में निर्णय लेने का फैसला अपने कप्तान पर छोड़ दिया।

धोनी की फिटनेस पर कासी ने दिया अपडेट

कासी ने शनिवार को चेन्नई में जूनियर सुपर किंग्स इवेंट के लांच के मौके पर कहा कि एमएस धोनी कब रिटायरमेंट लेंगे इसके बारे में मैं नहीं जानता हूं, जहां तक कप्तान की बात है तो वह आपको सीधे जवाब देंगे। उन्होंने हमें नहीं बताया है कि वह क्या करने जा रहे हैं। धोनी की फिटनेस के बारे में बात करते हुए कासी ने कहा कि वह अब अच्छा कर रहे हैं और उन्होंने अपना रिहैब शुरू कर दिया है साथ ही जिम में भी काम करना शुरू कर दिया है। शायद अगले 10 दिनों में वह नेट्स पर भी काम करना शुरू कर देंगे।

भारत में ही होगा आईपीएल 2024 का आयोजन

अगले सीजन के लिए तैयारी को लेकर कासी ने कहा कि इस टीम की तैयारी अगले साल मार्च के पहले सप्ताह में चेन्नई में शुरू हो जाएगी और हम मार्च के पहले सप्ताह में एक कैंप आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च तक हो सकती है और इसलिए हमारा पहला कैंप पहले सप्ताह में चेन्नई में लगेगा।

कासी से पूछा गया कि क्या अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए आईपीएल 2024 का आयोजन किसी अन्य देश में होगा तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि इसकी संभावना नहीं है। कासी ने कहा कि मुझे पता नहीं है उन्होंने हमें विभाजित कार्यक्रम के बारे में कुछ भी नहीं बताया है। उन्होंने जो कहा है वह यह है कि हमें भारत में आईपीएल खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए, नीलामी के दौरान हमें उनसे यही सुनने को मिला।