इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)की शुरुआत से पहले डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा है। आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे डवोन कॉनवे चोटिल हो गए हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में उनके अंगूठे में चोट लगी थी। इसके कारण वह आईपीएल के फर्स्ट हाफ से बाहर हो गए हैं।
आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च को होगी। पहला मैच चेपक में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)के बीच खेला जाएगा। कॉनवे को चोट से उबरने में 8 हफ्ते लगेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में चेन्नई सुपर किंग्स को ऋतुराज गायकवाड़ के नए साथी की तलाश होगी। न्यूजीलैंड का ही बल्लेबाज कॉनवे का विकल्प बन सकता है। यह बल्लेबाज कोई और नहीं रचिन रविंद्र हैं।
डेवोन कॉनवे का विकल्प बन सकते हैं रचिन रविंद्र
वर्ल्ड कप 2023 में बतौर शानदार प्रदर्शन करने वाले रचिन रविंद्र को चेन्नई सुपर ने दिसंबर 2023 में मिनी ऑक्शन के दौरान 1.8 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। 24 साल के इस युवा बल्लेबाज ने 3 शतक की मदद से भारत में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 में 578 रन बनाए थे। वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन भी कर सकते हैं। ऐसे में कॉनवे की जगह चेन्नई उन्हें प्लेइंग 11 में मौका दे सकती है।
कॉनवे की जगह लेना रचिन के लिए आसान नहीं
हालांकि, कॉनवे की जगह लेना रचिन के लिए इतना आसान नहीं होगा। ऋतुराज के साथ कॉनवे ने पिछले दो सीजन में चेन्नई के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 23 मैच में 48.63 की औसत और 141.28 की स्ट्राइक रेट से 924 रन बनाए हैं। उन्होंने 9 अर्धशतक जड़े हैं। वह 2023 में चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 16 मैच में उन्होंने 672 रन बनाए। उन्होंने फाइनल में ताबड़तोड़ 47 रन की पारी खेली थी।
