चेन्नई सुपर किंग्स ने सभी को चौंकाते हुए आईपीएल 2024 में अपने पहले से दो दिन पहले नए कप्तान का ऐलान कर दिया। महेंद्र सिंह धोनी ने यह जिम्मेदारी युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को दी। गायकवाड़ ने बताया कि उन्हें पिछले साल ही कप्तानी मिलने का इशारा मिल गया था। धोनी ने चार मार्च को एक तरह से सोशल मीडिया पर भी इसे इसे लेकर इशारा दे दिया था।
धोनी ने डाला था पोस्ट
धोनी ने चार मार्च को अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था। धोनी ने इस पोस्ट में लिखा, ‘नए सीजन और नए रोल का इंतजार नहीं कर सकता।’ उस समय धोनी के इस पोस्ट को लेकर अलग-अलग अंदाजे लगाए जा रहे थे। हालांकि अब जाकर साफ हुआ कि यह पोस्ट गायकवाड़ के लिए ही थी।
गायकवाड़ ने बताया सच
चेन्नई सुपर किंग्स के शेयर किए गए वीडियो में गायकवाड़ ने कहा, ‘जब माही भाई ने सोशल मीडिया पर वह पोस्ट डाला तो हर कोई मुझसे सवाल कर रहा था। वह पूछ रहे थे कि क्या तुम नए कप्तान बनने वाले हो। मैंने तब कहा कि नहीं यह किसी और वजह से होगा। मुझे अंदर से लग रहा था कि यह मेरे लिए ही है। इस बार जब मैं कैंप में आया तो प्रैक्टिस मैच के दौरान धोनी भाई ने मुझे रणनीति बनाने की प्रक्रिया में शामिल किया। पिछले हफ्ते उन्होंने मुझे अपने फैसले के बारे में बताया।’