IPL 2024: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर के लिए अब तक आईपीएल 2024 में सबकुछ काफी शानदार घटित हो रहा है। टीम के बल्लेबाज क्लिक कर रहे हैं तो गेंदबाजों का प्रदर्शन भी अच्छा हो रहा है। इस सीजन में टीम ने अब तक 3 मैच खेले हैं और तीनों में ही इस टीम को जीत मिली है और आईपीएल के इस सीजन के 16 लीग मैच तक केकेआर ने 8 अंक अर्जित करते हुए अंकतालिका में पहले नंबर पर जगह बना ली है।
केकेआर ने अपने तीसरे लीग मैच में दिल्ली को 106 रन के बड़े अंतर से हराया और इस टीम शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सुनील नरेन (85 रन), अंगकृष रघुवंशी (54 रन) और फिर आंद्रे रसेल (41 रन) ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। केकेआर ने इस मैच में 20 ओवर में 7 विकेट पर 272 रन का विशाल स्कोर बना डाला और फिर दिल्ली को 166 रन पर ऑलआउट कर दिया। इस मैच में रसेल ने अपनी पारी में 3 शानदार छक्के लगाए और आईपीएल में केकेआर के लिए 200 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
आंद्रे रसेल ने पूरे किए 200 छक्के
दिल्ली के खिलाफ आंद्र रसेल ने केकेआर के लिए बेहद तेज पारी खेली और 19 गेंदों पर 41 रन बना दिए। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 3 छक्के और 4 चौके निकले और इसके दम पर रसेल केकेआर के लिए आईपीएल में 200 छक्के लगाने का कमाल कर दिया। आंद्रे रसेल इस लीग में केकेआर के सिक्सर किंग हैं और उन्होंने कोलकाता के लिए अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। केकेआर के लिए इस लीग में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज नितीश राणा हैं जिन्होंने कुल 109 छक्के लगाए हैं।
केकेआर के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
आंद्रे रसेल- 200 छक्के
नितीश राणा- 106 छक्के
रॉबिन उथप्पा- 85 छक्के
यूसुफ पठान- 85 छक्के
सुनील नरेन- 76 छक्के
नरेन ने लगाए हैं 76 छक्के
इस सीजन में केकेआर ने सुनील नरेन को पिछले तीन मैचों में बतौर ओपनर आजमाया है और पहले मैच को छोड़कर बाकी के दो मैचों में नरेन ने जमकर रन बनाए। इसमें से भी दिल्ली के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी जबरदस्त रही और उन्होंने 7 छक्के और 7 चौकों की मदद से 39 गेंदों पर 85 रन ठोक डाले और दिल्ली के गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रख दी। नरेन केकेआर के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं और उन्होंने अब तक खेले 165 मैचों में 76 छक्के लगाए हैं और 1180 रन इस टीम के लिए बनाए हैं।
